कोरबा: जिले के कोरोना हॉटस्पॉट बनने के बाद शासन-प्रशासन लगातार जिले में व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा है. ऐसे में कोरबा नगर पालिक निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद से ETV भारत ने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने इस दौरान आ रही चुनौतियों से कैसे निपट रहे हैं, इस पर विस्तार से चर्चा की है.
'क्या कहा महापौर ने'
महापौर राजकिशोर ने बताया कि लॉकडाउन में लोगों तक राशन पहुंचाना एक बड़ी चुनौती थी. इसके लिए हमने डोनेशन ऑन व्हील्स शुरू की. इस वाहन के जरिए दान देने के लिए शहर के दानदाता सामने आए. जिससे अब तक 8000 राशन के पैकेट नगर निगम के 67 वार्डों में वितरित किए जा चुके हैं. कोरबा जिले में सबसे पहला संक्रमित वार्ड क्रमांक 1 से पाया गया था. इसके बाद यहां एहतियातन कई कदम उठाए गए, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैले.
'पार्षद बने माध्यम'
महापौर ने बताया कि राशन जरूरतमंद तक पहुंचाने के लिए पार्षदों की मदद ली गई. उन्हीं के जरिए संबंधित जरूरतमंद तक राशन पहुंचाने के इंतजाम किए गए. सही पाए जाने के बाद ही गरीबों तक राशन के साथ पका हुआ भोजन पहुंचाया गया. वेरिफिकेशन के लिए एक प्रोसेस तैयार किया गया. जिसमें 4 से 5 घंटे का समय जरूर लगता है, लेकिन सूचना मिलने के बाद शाम या फिर अगले दिन सुबह तक जरूरतमंदों तक राशन हर हाल में पहुंचाया गया.
पढ़ें: Special: लॉकडाउन की वजह से दूसरे जिले में फंसे, अब राशन के लिए भटक रहे
'241 मजदूर चिन्हित'
प्रवासी मजदूरों के सवाल पर महापौर राजकिशोर ने बताया कि जिले में 241 ऐसे मजदूरों को चिन्हित किया गया, जो अन्य राज्यों से आकर यहां पर रुके हुए हैं. उनके लिए रेस्ट सेंटर भी बनाए गए हैं. जहां उनके लिए सारी व्यवस्थाएं भी की गई हैं. भोजन पानी का भी इंतजाम किया गया है.
'सफाईकर्मियों को दिया गया जैकेट'
सफाईकर्मियों की सुरक्षा के सवाल पर महापौर ने बताया कि सफाईकर्मी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अहम कड़ी हैं. उनके सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो या फिर मैनुअल सैनिटाइजेशन का कार्य, सफाईकर्मियों को एक विशेष जैकेट दिया गया है. ताकि वह भी सुरक्षित रहें. सकरी गलियां जहां वाहन नहीं पहुंच पाती वहां मैनुअल सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है.
'मास्क नहीं है मुद्दा'
मास्क को लेकर मेयर ने कहा कि जब शुरू में लॉकडाउन लागू हुआ, तब निगम में मास्क की उपलब्धता सीमित थी. बल्क में मास्क उपलब्ध नहीं थे. लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में मास्क मौजूद हैं. निगम क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है. और मास्क का वितरण जारी है.
'सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम'
नगर पालिक निगम क्षेत्र में हॉस्टल ग्रीन पार्क और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद भवनों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के सवाल पर महापौर ने कहा कि यहां सारी व्यवस्थाएं की गई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. सुरक्षा के सारे इंतजाम है. जिससे आम लोगों को किसी प्रकार का भय नहीं होना चाहिए.
'विपक्ष कर रहा राजनीति'
विपक्ष जरूरतमंद लोगों को राशन वितरण नहीं किए जाने के आरोपों के सवाल पर महापौर ने कहा कि विपक्ष ऐसे समय में भी अपनी राजनीति चमकाने के प्रयास में है. जबकि यह समय राजनीति करने का नहीं, सेवा करने का है. लोगों की जरूरतें पूरी की जाए निगम का फिलहाल पूरा फोकस इसी पर है.