कोरबा: कटघोरा के छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सिंघिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों और स्पोर्ट्स शिक्षक का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में कटघोरा SDOP और थाना प्रभारी मौजूद रहे.
हर साल शिक्षा के क्षेत्र में स्कूली बच्चों के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया जाता हैं. इस साल भी सिंघिया उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने वॉलीबॉल और रग्बी के खेल में राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है.
छात्र और स्पोर्ट्स टीचर हुए सम्मानित
कटघोरा SDOP पंकज पटेल और कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने प्रतिभावान बच्चों के साथ-साथ स्कूल के स्पोर्ट्स शिक्षक विशाल दुबे को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया. थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने अपने उद्बोधन में बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए यातायात नियम और सुरक्षा के विषय पर जानकारी दी.
पढ़े:बेमेतरा: किसानों के सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही संगोष्ठी
SDOP ने किया पत्रकार संघ की तारीफ
SDOP पंकज पटेल ने उद्बोधन में कहा कि 'उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी पढ़ाई और राज्य स्तरीय खेलों में अपना स्थान बना रहे हैं. श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार, समाचार संकलन करने के साथ-साथ प्रतिभावान बच्चों का सम्मान कर रहे हैं, जो बहुत ही तारीफ के काबिल है. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया, वहीं छात्र-छात्राओं की ओर से किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया.