कोरबा: बीजेपी के प्रदेश संगठन ने वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी को कोरबा में बीजेपी का महापौर बनाने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने चुनाव प्रभारी भी बनाए गए थे. दोनों ही नेता सोमवार को कोरबा के प्रवास पर रहे. मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरबा पहुंच रहे हैं.
कोरबा में महापौर बनाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. मीडिया से बात करते हुए सवन्नी ने कहा कि कोरबा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महापौर और सभापति हमारी पार्टी से ही बनेगा.
प्रशासन का दुरुपयोग और पार्षदों को धमकी: उपासने
उपासने ने कहा कि अपना महापौर बनाने के लिए कांग्रेसी प्रशासन का खुलकर दुरुपयोग कर रहे हैं. खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा रहा है. सभी हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोरबा में हमारे दल के पार्षदों को धमकियां मिल रही हैं. कई तरह की प्रताड़ना दी जा रही है. इससे बचाने के लिए पार्षदों को बनारस भेजा गया है. ताकि सब एक जगह पर रहें. पार्षदों में बिखराव की संभावना से उपासने ने इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेसी चाहे जितना प्रयास करें, बीजेपी के पार्षद एकजुट रहेंगे.
तिथि घोषित होने के बाद खोलेंगे पत्ते: सवन्नी
कोरबा नगर पालिक निगम में बीजेपी का महापौर बनाने के लिए पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी मिलने के बाद भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि प्रशासन ने अभी कोरबा में महापौर और सभापति के चयन की तिथि घोषित नहीं की है, जैसे ही तिथि घोषित होगी हम अपनी रणनीति बनाकर हर हाल में अपना महापौर और सभापति बनाने में सफल रहेंगे. कोरबा विधानसभा सीट पर पिछले लोकसभा में भी हमें जनता का साथ मिला था. निकाय चुनाव में भी हमें जनता का आशीर्वाद मिला है. नगर निगम कोरबा में 41 गैर कांग्रेसी पार्षद जीत कर आए हैं. जिसमें से 31 भाजपा के हैं.