कोरबा: स्वतंत्रता दिवस से पहले कोरबा में जिला प्रशासन की तरफ से सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. इस आयोजन के मुख्य अतिथी महापौर राजकिशोर प्रसाद रहे. बारिश के बावजूद दौड़ में हिस्सा लेने वालों का उत्साह कम नहीं हुआ. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस दौड़ में शामिल होकर देश के प्रति अपनी आस्था प्रकट की.
यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हमर तिरंगा कार्यक्रम में शहीद शिवनारायण बघेल को किया गया याद
लोगों में देशप्रेम की भावना जागरुक करना: स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के रुप में धूमधाम से मनाया जा रहा है. तरह तरह के आयोजन कर लोगों में देशप्रेम की भावना जागृत की जा रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की तरफ से सद्भावना दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. घंटाघर चौक से यह दौड़ शुरू हुई,जो महाराणा प्रताप चैक से वापस यहीं समाप्त हुई. आयोजन के मुख्य अतिथी महापौर राजकिशोर प्रसाद रहे. प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद लोगों ने इस आयोजन में गजब का उत्साह दिखाया.
कलेक्टर और एसपी ने लगाई दौड़: सैकड़ों की संख्या में लोग इस आयोजन में शामिल हुए और भीगते हुए देश के प्रति अपनी आस्था को प्रदर्शिन किया. आम जनमानस के अलावा, जनप्रतिनिधी, अधिकारी, स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा एनसीसी और स्काउट गाइड के छात्रों ने कार्यक्रम में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. सद्भावना दौड़ में प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करने के लिए कलेक्टर और एसपी ने खुद दौड़ लगाई. भारी बारिश में कदम से कदम मिलाकर इस आयोजन की सार्थकता को सिद्ध किया गया. सद्भावना दौड़ के समाप्त होने पर प्रशासन की तरफ से विजेताओं को पुरष्कृत भी किया गया.