कोरबा: RTI कार्यकर्ता ने जिले में संचालित शहर के पांच PDS दुकानों में खाद्यान्न आवंटन के दौरान हेराफेरी का आरोप लगाया है. RTI कार्यकर्ता बद्री अग्रवाल ने बताया कि 3 हजार 143 क्विंटल चावल का बचत स्टॉक दिख रहा है. इसके बावजूद दुकानों को नया आवंटन जारी किया गया. बचत स्टॉक पेपर में दिख रहा है, लेकिन हकीकत में दुकानों में चावल नहीं है. बद्री ने कलेक्टर और खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- यहां नहीं थम रहा खुदकुशी का सिलसिला, अब 16 साल की लड़की ने लगाई फांसी
उन्होंने कलेक्टर खाद्य अधिकारी को लिखा है कि सामानों का भौतिक सत्यापन कराया जाए और संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. आरोप लगाया कि चावल के आवंटन और बिक्री में जय मां कंकालिन महिला स्व सहायता समूह मानिकपुर, युवा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार भिलाई खुर्द, छत्तीसगढ़ महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार काशीनगर, श्रीराम हनुमान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सर्वमंगला नगर और जय माता दी स्व सहायता समूह ने जमकर हेराफेरी की है. भंडार संचालकों और अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है.
पढ़ें- मानव तस्करी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने के नाम पर बनाता था शिकार
कलेक्टर से जांच की मांग
इस पूरे मामले में उन्होंने कलेक्टर से जांच की मांग की है और कहा है कि अगर इसमें सही तरीके से कार्रवाई नहीं की जाती है, तो इस मामले को वह हाईकोर्ट तक ले जाएंगे.