दंतेवाड़ा : जिला खाद्य विभाग खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर अवैध धान के भंडारण की शिकायत भी प्रशासन को मिल रही है. अवैध धान भंडारण एवं विक्रय रोकने के लिए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, खाद्य अधिकारी कीर्ति कुमार कौशिक और सहायक खाद्य अधिकारी योगेश कुमार मिश्रा ने विकासखंड कुआकोंडा के व्यापारियों के गोदामों में आकस्मिक निरीक्षण किया.
गोदामों में अवैध धान का भंडारण : निरीक्षण के दौरान व्यापारी मोहम्मद ईशाद निवासी मैलावाड़ा के गोदाम से 50 क्विंटल धान, भगवान सिंह पटेल निवासी मैलावाड़ा के गोदाम से 21 क्विंटल धान, मेसर्स पासवान ट्रेडर्स नकुलनार के गोदाम से 39 क्विंटल धान, विवेक सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 11 क्विंटल धान, चंद्रपाल सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 10 क्विंटल धान, भरत कुमार सिंह निवासी नकुलनार के गोदाम से 16 क्विंटल धान मिला. जो कि मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है.लिहाजा गोदाम में मिले धान को जब्त कर लिया गया. आगे की कार्यवाही के लिए प्रकरण को कलेक्टर (खाद्य शाखा) में प्रस्तुत किया गया है.
किसानों को किया जा रहा प्रोत्साहित : आपको बता दें कि जिले में 09 जनवरी 2025 की स्थिति में कुल 5589 किसानों से कुल 17043 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. धान खरीदी केंद्रों से 4106 मेट्रिक टन धान का उठाव भी किया जा चुका है. किसानों से औसत अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) के धान का क्रय सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है. वहीं अमानक और खराब धान खरीदी केन्द्रों में आने पर धान को रिजेक्ट कर किसानों को अच्छी गुणवत्ता का धान लाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
अवैध धान परिवहन पर जिला प्रशासन का अंकुश, वाहन समेत 312 बोरी धान जब्त
छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर बंपर धान खरीदी, 21 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा
छत्तीसगढ़ में एमएसपी रेट पर बंपर धान खरीदी, आंकड़ा 100 लाख क्विंटल के पार