रायपुर: ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सीएम साय को खत लिखा है. नवीन पटनायक ने महासमुंद जिले में ओडिशा के कई पंचायत राज प्रतिनिधियों को हिरासत में लेने पर जवाब मांगा है. पटनायक ने कहा कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के किरीमिरा ब्लॉक के सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों सहित पंचायत राज प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद में हिरासत में लिया.
नवीन पटनायक ने लिखा सीएम साय को खत: ओडिशा के पूर्व सीएम ने अपने पत्र के माध्यम से ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे बिशाल दास को हिरासत में लिए जाने का विरोध जताया. पटनायक ने कहा कि ये घटना ठीक नहीं है, रिश्तों को खराब करने वाली है. पटनायक ने लिखा है कि झारसुगुड़ा जिले के किरीमिरा ब्लॉक के सरपंचों और पंचायत समिति सदस्यों जैसे पंचायत राज प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने महासमुंद जिले के सारेईपाली पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पूर्व सीएम की अपील: पटनायक ने कहा कि मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस मामले को देखें और उन्हें तुरंत रिहा करें. ओडिशा सीमा पर यात्रा करते समय उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करें. हिरासत में लिए गए लोगों में कई महिला पीआरआई सदस्य हैं.