ETV Bharat / state

ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0, विष्णु देव साय बोले, ''फौलादी इच्छाशक्ति से छत्तीसगढ़ में हो रहा काम'' - ALL INDIA STEEL CONCLAVE

साय ने कहा कि 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ सफल होगा.

All India Steel Conclave 2.0
फौलादी इच्छाशक्ति से छत्तीसगढ़ में हो रहा काम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 8:23 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 8:33 PM IST

रायपुर: मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 का आयोजन किया गया. आयोजन में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ पूरी तरह से कामयाब होगा. सीएम ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं. साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की सबसे अहम भूमिका होगी.

ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0: विष्णु देव साय ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक उद्यमी को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का ब्रांड एंबेसडर बनना पड़ेगा. सीएम ने कहा प्रदेश के स्टील उद्योग को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए हरसम्भव सहयोग हमारी सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. प्रदेश विकसित छत्तीसगढ़ की ओर कदम बढ़ा रहा है. साय ने कहा कि जब मैं केंद्रीय राज्य मंत्री था तब स्टील इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से अक्सर मुलाकात होती थी. साय ने कहा कि 17 राज्यों से आए 1500 प्रतिनिधि यहां दो दिन स्टील उद्योग की चुनौतियों और नये अवसर पर मंथन करेंगे.

17 राज्यों के 1500 प्रतिनिधि पहुंचे: सायन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां हुई चर्चा स्टील सेक्टर के साथ ही छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की को नई दिशा देगी. सीएम ने कहा कि ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन प्रदेश में स्टील उद्योग को तो प्रोत्साहित करेगा. एमएसएमई के लिए भी लाभकारी होगा. देशभर के उद्योग जगत के लोग छत्तीसगढ़ की इस विकास यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ में अवसर के कई द्वार अभी और खुलेंगे. जल्द ही हम लिथियम जैसी ऊर्जा खनिज के सबसे बड़े केंद्र बनेंगे. आपको बता दें कि कोरबा के कटघोरा में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है.

कोरबा के कटघोरा में मिला है लिथियम का भंडारा: मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योग के लिए काफी अवसर हैं. हमारे पास स्टील इंडस्ट्री के लिए जरुरी खनिज जैसे लोहा ओर और कोयला के साथ ही बिजली पर्याप्त मात्रा में है. स्टील उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर हम हैं. सीएम ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारा प्रदेश देश की इकोनॉमी का पावर हाउस है. छत्तीसगढ़ ने अब ग्रीन स्टील की ओर भी कदम बढ़ा दिया है.

ग्रीन स्टील की ओर बढ़े कदम: सीएम ने कहा कि स्टील उद्योग में कई नवाचार हो रहे हैं. उत्पादन बढ़ाने के लिए आप लोग नई और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. सीएम ने कहा कि आर्थिक विकास को गति देने के साथ हमें जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी समाधान करना होगा. साय ने कहा कि ऐसे में अब पर्यावरण अनुकूल विकास के स्थायी उपाय करने होंगे.

नए रोजगार के अवसर मिलेंगे: सीएम ने कहा किे नई औद्योगिक नीति के जरिए 5 लाख नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और नई औद्योगिक नीति पर भी सरकार के विजन को साझा किया. विष्णु देव साय ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 एक ऐसा नवाचारी प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए राज्य में उद्योग, व्यवसाय और स्टार्टअप को एक पोर्टल पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन: मंंत्री देवांगन ने कहा कि साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने निवेश के लिए अनुकूल औद्योगिक नीति तैयार की है. छत्तीसगढ़ वनों से भरा प्रदेश है और यहां खनिज सम्पदा का विपुल भंडार मौजूद है. प्रदेश के विकास को गति देने की सभी संभावनाएं यहां मौजूद है.

सांसद बृजमोहन बोले पर्यावरण का ख्याल रखेंगे: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ राज्य बन रहा है. प्रदेश में स्टील उद्योग के लिए अनुकूल अवस्थाएं मौजूद हैं. प्रदेश में पहले से ही अनेक उद्योग स्थापित हैं.अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम विकास के साथ ही पर्यावरण का भी ध्यान रखें. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर की सहायता से लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने का प्रयास करें.

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
उद्योग नीति के जरिए 5 लाख रोजगार देने का लक्ष्य: लखनलाल देवांगन, मंत्री

रायपुर: मेफेयर लेक रिसॉर्ट में ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0 का आयोजन किया गया. आयोजन में सीएम विष्णु देव साय भी शामिल हुए. सीएम ने कहा कि 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य पाने में छत्तीसगढ़ पूरी तरह से कामयाब होगा. सीएम ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम फौलादी इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहे हैं. साय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील उत्पादन का लक्ष्य रखा है. लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की सबसे अहम भूमिका होगी.

ऑल इंडिया स्टील कॉनक्लेव 2.0: विष्णु देव साय ने कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रत्येक उद्यमी को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का ब्रांड एंबेसडर बनना पड़ेगा. सीएम ने कहा प्रदेश के स्टील उद्योग को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए हरसम्भव सहयोग हमारी सरकार देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अपनी स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है. प्रदेश विकसित छत्तीसगढ़ की ओर कदम बढ़ा रहा है. साय ने कहा कि जब मैं केंद्रीय राज्य मंत्री था तब स्टील इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से अक्सर मुलाकात होती थी. साय ने कहा कि 17 राज्यों से आए 1500 प्रतिनिधि यहां दो दिन स्टील उद्योग की चुनौतियों और नये अवसर पर मंथन करेंगे.

17 राज्यों के 1500 प्रतिनिधि पहुंचे: सायन ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यहां हुई चर्चा स्टील सेक्टर के साथ ही छत्तीसगढ़ और देश की तरक्की को नई दिशा देगी. सीएम ने कहा कि ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का आयोजन प्रदेश में स्टील उद्योग को तो प्रोत्साहित करेगा. एमएसएमई के लिए भी लाभकारी होगा. देशभर के उद्योग जगत के लोग छत्तीसगढ़ की इस विकास यात्रा में भागीदार होना चाहते हैं. छत्तीसगढ़ में अवसर के कई द्वार अभी और खुलेंगे. जल्द ही हम लिथियम जैसी ऊर्जा खनिज के सबसे बड़े केंद्र बनेंगे. आपको बता दें कि कोरबा के कटघोरा में लिथियम का बड़ा भंडार मिला है.

कोरबा के कटघोरा में मिला है लिथियम का भंडारा: मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्टील उद्योग के लिए काफी अवसर हैं. हमारे पास स्टील इंडस्ट्री के लिए जरुरी खनिज जैसे लोहा ओर और कोयला के साथ ही बिजली पर्याप्त मात्रा में है. स्टील उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर हम हैं. सीएम ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारा प्रदेश देश की इकोनॉमी का पावर हाउस है. छत्तीसगढ़ ने अब ग्रीन स्टील की ओर भी कदम बढ़ा दिया है.

ग्रीन स्टील की ओर बढ़े कदम: सीएम ने कहा कि स्टील उद्योग में कई नवाचार हो रहे हैं. उत्पादन बढ़ाने के लिए आप लोग नई और एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं, इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं. सीएम ने कहा कि आर्थिक विकास को गति देने के साथ हमें जलवायु परिवर्तन की चुनौती का भी समाधान करना होगा. साय ने कहा कि ऐसे में अब पर्यावरण अनुकूल विकास के स्थायी उपाय करने होंगे.

नए रोजगार के अवसर मिलेंगे: सीएम ने कहा किे नई औद्योगिक नीति के जरिए 5 लाख नये रोजगार के अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 और नई औद्योगिक नीति पर भी सरकार के विजन को साझा किया. विष्णु देव साय ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 एक ऐसा नवाचारी प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए राज्य में उद्योग, व्यवसाय और स्टार्टअप को एक पोर्टल पर तमाम सुविधाएं मिल रही हैं.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन: मंंत्री देवांगन ने कहा कि साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने निवेश के लिए अनुकूल औद्योगिक नीति तैयार की है. छत्तीसगढ़ वनों से भरा प्रदेश है और यहां खनिज सम्पदा का विपुल भंडार मौजूद है. प्रदेश के विकास को गति देने की सभी संभावनाएं यहां मौजूद है.

सांसद बृजमोहन बोले पर्यावरण का ख्याल रखेंगे: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ राज्य बन रहा है. प्रदेश में स्टील उद्योग के लिए अनुकूल अवस्थाएं मौजूद हैं. प्रदेश में पहले से ही अनेक उद्योग स्थापित हैं.अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम विकास के साथ ही पर्यावरण का भी ध्यान रखें. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर की सहायता से लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने का प्रयास करें.

छत्तीसगढ़ इनवेस्टर कनेक्ट मीट में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश में इनवेस्टमेंट करने उद्योगपतियों को दिया न्यौता
धान किसानों को अमित शाह का गुरु मंत्र, धान को बनाएं ब्रांड, डेयरी उद्योग से मिटेगा नक्सलवाद
उद्योग नीति के जरिए 5 लाख रोजगार देने का लक्ष्य: लखनलाल देवांगन, मंत्री
Last Updated : Jan 10, 2025, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.