ETV Bharat / state

कोरबा: विधायक मद से बनने वाले सामुदायिक भवन की राजस्व मंत्री ने रखी नींव

author img

By

Published : Jul 6, 2020, 10:41 AM IST

कोरबा में विधायक निधि से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भूमिपूजन किया.

revenue minister jai Singh Agrawal
राजस्व मंत्री ने समुदायिक भवन की रखी नींव

कोरबा: राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के विधायक निधि से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया. इसमें कोरबा नगर निगम के महापौर सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे. मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी भी उपस्थित रहे.

नगर पालिका विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 25 ब्रम्हवाटिका परशुराम मार्ग, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने जा रही है. ब्राह्मण समाज के भवन के पास 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है. रविवार की शाम भूमिपूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई.

पढ़ें- धमतरी: निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में भागमभाग, नेता नाप रहे रायपुर की दूरियां


जनता को मिलेगा फायदा

सामुदायिक भवन के बनने से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थल मिलेगा. जय सिंह अग्रवाल ने समाज के लोगों को इसके लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

निर्माण कार्य से मजदूरों की स्थिति सामान्य

बता दें कि लॉकडाउन में सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था, लेकिन अनलॉक वन और टू में एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. प्रशासन का मनाना है कि निर्माण कार्य के शुरू होने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. प्रदेश में लगभग सभी जिलों में मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा है, ताकि मजदूरों को अपने घरों के पास काम मिल सके. प्रशासन ने ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम कराने का आदेश दिया है, जिससे काम भी हो और कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन्स का पालन भी होता रहे.

कोरबा: राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के विधायक निधि से बनने वाले सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया. इसमें कोरबा नगर निगम के महापौर सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे. मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की आधारशिला रखी. इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी भी उपस्थित रहे.

नगर पालिका विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 25 ब्रम्हवाटिका परशुराम मार्ग, पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन बनाने जा रही है. ब्राह्मण समाज के भवन के पास 20 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाना है. रविवार की शाम भूमिपूजन कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण कर निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई.

पढ़ें- धमतरी: निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में भागमभाग, नेता नाप रहे रायपुर की दूरियां


जनता को मिलेगा फायदा

सामुदायिक भवन के बनने से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लोगों को एक सर्वसुविधायुक्त स्थल मिलेगा. जय सिंह अग्रवाल ने समाज के लोगों को इसके लिए अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

निर्माण कार्य से मजदूरों की स्थिति सामान्य

बता दें कि लॉकडाउन में सभी निर्माण कार्यों को रोक दिया गया था, लेकिन अनलॉक वन और टू में एक बार फिर से निर्माण कार्य शुरू हो चुके हैं. प्रशासन का मनाना है कि निर्माण कार्य के शुरू होने से मजदूरों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. प्रदेश में लगभग सभी जिलों में मनरेगा के तहत काम कराया जा रहा है, ताकि मजदूरों को अपने घरों के पास काम मिल सके. प्रशासन ने ठेकेदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम कराने का आदेश दिया है, जिससे काम भी हो और कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन्स का पालन भी होता रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.