नई दिल्ली : भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार जलवा देखने को मिला. ऋषभ पंत ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन दिखाते हुए 124 गेंदों में 100 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल क्रिकेट में शानदार वापसी की.
ऋषभ पंत का एक्सीडेंट के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद पंत का यह पहला अंतरराष्ट्रीय रेड बॉल मैच हैं. सफेद जर्सी में अपने पहले ही मैच में पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को छकाते हुए 124 गेंदों में 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. हालांकि, इसके बाद वह ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और 109 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
A CENTURY on his return to Test cricket.
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
What a knock this by @RishabhPant17 👏👏
Brings up his 6th Test ton!
Live - https://t.co/jV4wK7BgV2…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/A7NhWAjY3Z
पंत इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 52 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हो गए थे. बता दें, पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था. उसके 634 दिन बाद पंत ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट में वापसी की है. वापसी के बाद अपने पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है.
दिसंबर 2022 में पंत एक भयानक कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे. उसके बाद करीब डेढ़ साल तक वह क्रिकेट नहीं खेल पाए. पंत ने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में पहली बार क्रिकेट खेला. उसके बाद पंत को टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली जहां उन्होंने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर टीम में जगह पक्की की.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले पंत ने दलीप ट्रॉफी में अर्धशतकीय पारी खेलकर रेड बॉल क्रिकेट में एक बार फिर अपनी दावेदारी पेश की. जहां उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम में जगह मिली और पहली पारी में वह 39 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने एक शानदार समझदारी भरी पारी खेलते हुए 4 छक्के और 13 चौकों की मदद से शतक पूरा किया.
भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में फिलहाल भारतीय टीम 450 मजबूत स्थिति में हैं और 450 रन से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल किए हुए है. भारत की पहली पारी में आर अश्विन ने शतकीय पारी खेली उसके बाद दूसरी पारी में पंत और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली. गिल ने 161 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से शानदार शतकीय पारी खेली.