चेन्नई : भारत और बांग्लादेश के बीच यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. आज शनिवार को टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर बाएं हाथ के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मजाकिया अंदाज देखने को मिला, जब उन्होंने स्ट्राइक पर रहते हुए बांग्लादेश की फील्डिंग सेट कराने में मदद की. पंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पंत ने सेट की बांग्लादेश की फील्डिंग
चेपॉक में तीसरे दिन ऋषभ पंत को बांग्लादेश के लिए फील्ड सेट करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर पंत का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पंत स्ट्राइक पर रहते हुए बोल रहे हैं कि, 'अरे इधर आयेगा भाई एक..., एक फील्डर इधर आयेगा... मिडविकेट..'. इसके बाद गेंदबाज के साथ बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पंत के निर्देशों का पालन किया और फील्डर को सेट पोजीशन (मिडविकेट) पर ले गए.
Always in the captain’s ear, even when it’s the opposition’s! 😂👂
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
Never change, Rishabh Pant! 🫶🏻#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/PgEr1DyhmE
634 दिन बाद टेस्ट मैच खेल रहे पंत
टीम इंडिया का यह स्टार बल्लेबाज 634 दिन बाद किसी टेस्ट मैच में खेल रहा है. 30 दिसंबर 2022 में राजधानी दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जाते समय पंत भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे. इस दुर्घटना में उनकी बाल-बाल जान बची थी. फिर 20 महीने कड़ी मेहनत और रिहैब प्रीक्रिया के बाद पंत की पसंदीदा टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी हुई है. चेन्नई टेस्ट में वह अपने शतक के करीब हैं.
तीसरे दिन लंच तक भारत ने ली 432 रनों की बढ़त
चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी स्थिती मजबूत कर ली है. दूसरी पारी में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लि है. जिसके चलते टीम इंडिया की कुल बढ़त 432 रनों की हो गई है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (86) और ऋषभ पंत (82) रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
Lunch on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia 205/3
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
Shubman Gill and Rishabh Pant amass 124 runs in the morning session.
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4qRa6Cvc1i