कोरिया: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है. कोरिया जिले में भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं. कोरियाल कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देश के मुताबिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आयुष्मान पखवाड़े के दौरान घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीकरण करा रहे हैं.
बचे हुए हितग्राहियों का पंजीकरण: कोरिया के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक जिले में 88.7 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का पंजीकरण पहले ही किया जा चुका है. यानी अब 11.3 प्रतिशत लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं. आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान इन सभी बचे हितग्राहियों का पंजीकरण अभियान के जरिए पूरा किया जाना है.
हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अन्त्योदय और प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को हर साल 5 लाख रु तक का मुफ्त इलाज मिलता है. इसके अलावा, अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को योजना के तहत हर साल 50 हजार रुपये तक का निःशुल्क इलाज का लाभ मिलता है.
पिछले दिनों जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कोरिया कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड पंजीकरण बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए थे. कलेक्टर ने कहा है कि कोरिया जिले में शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूरी जिम्मेदारी से काम करें.
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को भी आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी: छत्तीसगढ़ में अब आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शिक्षकों को दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने एक मोबाइल एप जारी किया है. शिक्षकों को यह एप उनके मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए कहा गया है. इसी एप के जरिए शिक्षक डिटेल्स आयुष्मान कार्ड के वेबसाइट पर फीड करेंगे. फिर वहीं से आयुष्मान कार्ड जारी करेंगे. कोरबा जिले के ज्यादातर स्कूलों में इसका काम शुरू हो चुका है.