ETV Bharat / state

वाटर फिल्टर प्लांट में बैठा था विशालकाय अजगर - कोरबा न्यूज

कुसमुंडा के वाटर फिल्टर प्लांट में विशाल अजगर मिला है. कुसमुंडा क्षेत्र में पानी सप्लाई को रोकना पड़ा. पानी के फिल्टर प्लांट में ही अजगर कुंडली जमा कर बैठा था. अजगर को रेस्क्यू किया गया है.

Python rescue From Kusmundas water filter plant
वाटर फिल्टर प्लांट में बैठा था विशालकाय अजगर
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:57 PM IST

कोरबा: एसईसीएल क्षेत्र के कुसमुंडा के वाटर फिल्टर प्लांट में विशाल अजगर घुस आया था. जिसके कारण गुरुवार को पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में पानी सप्लाई को रोकना पड़ा. हालांकि शाम होते-होते अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया. जिसके बाद पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया गया.

पढे़ं: SPECIAL: इस गांव के सपेरों का जीवन अधर में लटका, पहचान के लिए नहीं है एक भी सरकारी दस्तावेज

15 फीट की गहराई में बैठा था अजगर

रोज की तरह एक कर्मचारी पानी सप्लाई का काम में लगा हुआ था. इतने में उन्होंने देखा कि जहां पानी फिल्टर की प्रक्रिया होती है. वहां 15 फीट की गहराई में एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ है. जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारी को दी. जिसके बाद अधिकारी ने बिना देरी पानी की सप्लाई रोक कर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इस बात की जानकारी दी. जितेंद्र टीम के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर को सफतापूर्वक रेस्क्यू कर किया.

घातक हो सकते थे परिणाम

पानी के फिल्टर प्लांट में ही अजगर कुंडली जमा कर बैठा था. यदि समय रहते इसे देखकर रेस्क्यू न किया गया होता तो अजगर की मौत भी हो सकती थी. जिससे दूषित जल लोगों के घरों तक पहुंच जाता. हालांकि ऐसा होने के पहले ही अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

कोरबा: एसईसीएल क्षेत्र के कुसमुंडा के वाटर फिल्टर प्लांट में विशाल अजगर घुस आया था. जिसके कारण गुरुवार को पूरे कुसमुंडा क्षेत्र में पानी सप्लाई को रोकना पड़ा. हालांकि शाम होते-होते अजगर का सफल रेस्क्यू कर लिया गया. जिसके बाद पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया गया.

पढे़ं: SPECIAL: इस गांव के सपेरों का जीवन अधर में लटका, पहचान के लिए नहीं है एक भी सरकारी दस्तावेज

15 फीट की गहराई में बैठा था अजगर

रोज की तरह एक कर्मचारी पानी सप्लाई का काम में लगा हुआ था. इतने में उन्होंने देखा कि जहां पानी फिल्टर की प्रक्रिया होती है. वहां 15 फीट की गहराई में एक विशालकाय अजगर बैठा हुआ है. जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत अपने सीनियर अधिकारी को दी. जिसके बाद अधिकारी ने बिना देरी पानी की सप्लाई रोक कर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को इस बात की जानकारी दी. जितेंद्र टीम के साथ पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद अजगर को सफतापूर्वक रेस्क्यू कर किया.

घातक हो सकते थे परिणाम

पानी के फिल्टर प्लांट में ही अजगर कुंडली जमा कर बैठा था. यदि समय रहते इसे देखकर रेस्क्यू न किया गया होता तो अजगर की मौत भी हो सकती थी. जिससे दूषित जल लोगों के घरों तक पहुंच जाता. हालांकि ऐसा होने के पहले ही अजगर का सफल रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.