कोरबा: छत्तीसगढ़ बीजेपी के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में बीजेपी पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को कोरबा में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ पूर्व गृहमंत्री ननकी राम ने भी प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कांफ्रेंस में ननकी राम कंवर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. कंवर ने कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ छलावा करना का आरोप लगाया है.
बीजेपी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि, कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाई थी थी कि सभी किसानों का धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा, लेकिन अब 1850 रुपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कह रही है कि वे किसानों को बाद में 650 रुपये देंगी, लेकिन कब देगी ये नहीं बता रही है.
मौके पर पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन ने भी राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनकी बीजेपी की सरकार 1 नवम्बर से धान खरीदी करती थी., जिसे कांग्रेस की सरकार आगे बढ़ाकर 1 दिसंबर कर दिया. जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इस दौरान पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने कहा कि अन्य प्रदेश की सीमाओं पर धान की अफरा-तफरी पर रोक लगाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों के घर में छापेमारी कर उन्हें परेशान कर रही है.