कोरबा: सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिस के जवानों की कुर्बानी को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. इस दौरान शहीदों के परिजनों और पुलिस अमला के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को नमन किया और उनके परिजनों को सम्मान के रूप में शॉल और श्रीफल भेंट किया.
प्रदेश की सुरक्षा में अपनी जान देने वाले पुलिसकर्मियों की शहादत को याद करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है. जहां शहीद जवानों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया जाता है.
कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधीयों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और पुलिस जवानों के शहादत को याद कर श्रद्धांजली अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधायक ननकीाराम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा, पूर्व सांसद डॉ.बंशीलाल महतो, वरीष्ठ भाजपा नेता बनवारी लाल अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.