मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इस साल अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर हम आपको परिणीति की लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं. ये किस्सा उस वक्त का है जब विदेश से पढ़ने के बावजूद परिणीति के पास कोई जॉब नही थी और वे जॉब के लिए बहुत कोशिश रही थीं. तब उनकी हेल्प प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने की थी. आइए जानते हैं परिणीति की लाइफ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा.
प्रियंका की मां ने की हेल्प
परिणीति चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वे यूके से पढ़कर लौटी थी तो उस वक्त उनके पास कोई काम नहीं था वे जॉबलेस थीं. उन्होंने कहा- मैंने अपनी फैमिली से जिद की थी कि मुझे ग्रेजुएशन के लिए यूके जाना है क्योंकि मुझे लगा कि वहां से पढ़ने के बाद मेरी अच्छी जॉब लग जाएगी. इसीलिए जब मैं वापस लौटी तो मेरे ऊपर प्रेशर था कि मुझे कोई न कोई जॉब तो करनी ही है. मेरे पास डिग्री तो थी लेकिन जॉब नहीं. ऐसे में मुझे समझ नहीं आया कि मैं क्या करूं.
YRF में इंटर्न के तौर पर किया काम
उन्होंने आगे बताया- तब मैंने सोचा कि चाहे कैसे भी हो मुझे जल्दी ही कोई काम ढूंढना है. तब मैंने मीमी दीदी (प्रियंका चोपड़ा) की मां मधु चोपड़ा को अपनी सिचुएशन बताई और तब उन्होंने मेरी हेल्प की. उस वक्त प्रियंका दी वाईआरएफ के लिए शूट कर रही थीं. मैं वो शूटिंग देखने चली गई और तब मुझे आइडिया आया कि मैं YRF में काम कर सकती हूं और मैं वहां इंटर्न बन गई और इस तरह मैंने अपनी पहली जॉब वहां से शुरू की.
परिणीति ने 2011 में लेडीज वर्सेज रिक्की बहल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी में उनका रोल छोटा था उनके अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थे. जिसके बाद ली़ एक्ट्रेस के तौर पर परिणीति की पहली फिल्म इशकजादे थी जिसमें उनके अपोजिट अर्जुन कपूर थे. ये फिल्म हिट रही थी. परिणीति ने 24 सितंबर 2023 को पॉलिटिशियन राघव चड्ढा के साथ शादी की. वर्कफ्रंट की बात करें तो परिणीति की पिछली रिलीज अमर सिंह चमकीला थी जिसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ ने काम किया था. यह फिल्म 12 अप्रेल 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिलहाल परिणीति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर कोई अपडेट नहीं है.