कोरबा: निजी सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से परेशान होकर छात्रों के परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. अभिभावकों ने सोमवार को बड़ी संख्या में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय से मिलने पहुंचे. जहां अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मद्देनजर ज्ञापन सौंपा सौंपा.
इस दौरान अभिभावक संघ ने कलेक्टर को अपनी 7 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के बीच में लॉकडाउन के कारण रकम जुटाना मिश्किल है. ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी से वह सब त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में उनको फीस को लेकर राहत मिलनी चाहिए, ताकि परिवार चलाने के साथ फीस जमा कर सकें.
स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम
कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है. उसके बाद एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्रीय शासन और कोर्ट के निर्देशों का पालन करना और न्यायालय की आड़ में परिजनों से मनमानी फीस वसूली को रोकना अधिकारियों का दायित्व है. इसलिए निर्णय लेकर सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया जाए.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
बता दें कि ज्ञापन सौंपन के दौरान अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, सचिव दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष न्याज नूर आरबी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे, जिन्होंने स्कूलों की मनमानी को रोकने की अपील की है. मांग नहीं मानने पर पैरेंट्स एसोसिएशन निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन का रूख एख्तियार करेंगे.