ETV Bharat / state

कोरबा: निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से अभिभावक हलाकान, आंदोलन की चेतावनी - प्राइवेट स्कूलों की मनमानी

कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से त्रस्त हो चुका है. अभिभावक संघ ने कलेक्टर को अपनी 7 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. पैरेंट्स एसोसिएशन ने मांग पूरी नहीं होने की सूरत में उग्र आंदोलन और न्यायालय जाने की चेतावनी दिया है.

parents-upset-due-to-fees-of-private-cbse-pattern-schools-in-korba
मनमानी फीस वसूली से अभिभावक हलाकान
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 3:16 AM IST

कोरबा: निजी सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से परेशान होकर छात्रों के परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. अभिभावकों ने सोमवार को बड़ी संख्या में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय से मिलने पहुंचे. जहां अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मद्देनजर ज्ञापन सौंपा सौंपा.

मनमानी फीस वसूली से अभिभावक हलाकान

इस दौरान अभिभावक संघ ने कलेक्टर को अपनी 7 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के बीच में लॉकडाउन के कारण रकम जुटाना मिश्किल है. ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी से वह सब त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में उनको फीस को लेकर राहत मिलनी चाहिए, ताकि परिवार चलाने के साथ फीस जमा कर सकें.

Korba Parents Association demands
कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग

स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम

कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है. उसके बाद एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्रीय शासन और कोर्ट के निर्देशों का पालन करना और न्यायालय की आड़ में परिजनों से मनमानी फीस वसूली को रोकना अधिकारियों का दायित्व है. इसलिए निर्णय लेकर सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया जाए.

Korba Parents Association demands
कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि ज्ञापन सौंपन के दौरान अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, सचिव दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष न्याज नूर आरबी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे, जिन्होंने स्कूलों की मनमानी को रोकने की अपील की है. मांग नहीं मानने पर पैरेंट्स एसोसिएशन निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन का रूख एख्तियार करेंगे.

कोरबा: निजी सीबीएसई पैटर्न वाले स्कूलों की मनमानी फीस वसूली से परेशान होकर छात्रों के परिजनों ने मोर्चा खोल दिया है. अभिभावकों ने सोमवार को बड़ी संख्या में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल और जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडेय से मिलने पहुंचे. जहां अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस वसूली के मद्देनजर ज्ञापन सौंपा सौंपा.

मनमानी फीस वसूली से अभिभावक हलाकान

इस दौरान अभिभावक संघ ने कलेक्टर को अपनी 7 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल के बीच में लॉकडाउन के कारण रकम जुटाना मिश्किल है. ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी से वह सब त्रस्त हो चुके हैं. ऐसे में उनको फीस को लेकर राहत मिलनी चाहिए, ताकि परिवार चलाने के साथ फीस जमा कर सकें.

Korba Parents Association demands
कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग

स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए 7 दिन का अल्टीमेटम

कोरबा पैरेंट्स एसोसिएशन ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए प्रशासन को 7 दिन का समय दिया है. उसके बाद एसोसिएशन ने आंदोलन की चेतावनी दी है. एसोसिएशन ने कहा है कि केंद्रीय शासन और कोर्ट के निर्देशों का पालन करना और न्यायालय की आड़ में परिजनों से मनमानी फीस वसूली को रोकना अधिकारियों का दायित्व है. इसलिए निर्णय लेकर सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी किया जाए.

Korba Parents Association demands
कोरबा पेरेंट्स एसोसिएशन की मांग

उग्र आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि ज्ञापन सौंपन के दौरान अध्यक्ष नूतन सिंह ठाकुर, सचिव दीपक कुमार साहू, कोषाध्यक्ष न्याज नूर आरबी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे, जिन्होंने स्कूलों की मनमानी को रोकने की अपील की है. मांग नहीं मानने पर पैरेंट्स एसोसिएशन निजी स्कूलों के साथ शिक्षा विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन का रूख एख्तियार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.