ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी, पड़ोसी निकला किशोरी का हत्यारा - बालिग लड़की की हत्या

बलगी गांव में 5 नंवबर को एक नाबालिग लड़की की हत्या हुई थी. पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पड़ोसी था. आरोपी हत्या कर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

one-person-arrested-for-murder-in-balgi-village-of-korba
पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:35 AM IST

कोरबा: बलगी क्षेत्र के बलगी गांव में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रेमिका से मोबाइल पर बात नहीं कराने से नाजार होकर युवक ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी

परिजनों के मुताबिक 5 नवंबर को लक्ष्मण जांगड़े दूसरे गांव से रात 12 बजे घर वापस लौटा, तो देखा की नाबालिग लड़की भूमि खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई है. उसने घटना की जानकारी बांकी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच के दौरान मृतका के मोबाइल से पुलिस को कई सुराग मिले.

One person arrested for murder in Balgi village of korba
पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी

रायपुर: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, पैसों के लिए 3 बदमाशों ने किया था मर्डर

पड़ोसी ने किशोरी को मार डाला

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मण जांगड़े के पड़ोस में रहने वाला सुनील रात्रे जो मृतिका (भूमि) के मामा नरेंद्र जांगडे का मित्र था. वह अक्सर उनके घर आना-जाना किया करता था. सुनील का बलगी में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती की दूसरे जगह शादी हो चुकी थी. सुनील भूमि से अक्सर अपनी प्रेमिका से उसके मोबाइल पर बात कराने के लिए दबाव बनाता था. घटना के दिन भी रात 8:30 बजे सुनील नाबािलग लड़की के घर पहुंचा. उस दौरान वो अकेली थी. उसने भूमि से अपनी प्रेमिका से बात कराने के लिए कहने लगा. तभी भूमि ने बात कराने से इनकार कर दिया.

आरोपी युवक ने हत्या करना स्वीकार किया

अपने प्रमिका से बात न कराने को लेकर वह नाराज हो गया. गुस्से से उसने भूमि का गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं किचन में रखे चाकू से उसका गला भी रेत दिया. चाकू में लगे खून को उसने उसके घर के बेसिन पर साफ कर चुपचाप अपने घर चला गया. कपड़े पर लगे खून को भी वह घर जाकर धोकर साफ कर दिया. दूसरे दिन सुबह वह अपने भतीजी को इलाज कराने के नाम पर रायपुर के लिए रवाना हो गया. पुलिस ने सुनील को रायपुर से बुलाया और पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ के दौरान सुनील ने हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कोरबा: बलगी क्षेत्र के बलगी गांव में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. प्रेमिका से मोबाइल पर बात नहीं कराने से नाजार होकर युवक ने किशोरी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी

परिजनों के मुताबिक 5 नवंबर को लक्ष्मण जांगड़े दूसरे गांव से रात 12 बजे घर वापस लौटा, तो देखा की नाबालिग लड़की भूमि खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई है. उसने घटना की जानकारी बांकी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंच गई. जांच के दौरान मृतका के मोबाइल से पुलिस को कई सुराग मिले.

One person arrested for murder in Balgi village of korba
पुलिस ने सुलझाई बलगी हत्याकांड की गुत्थी

रायपुर: महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, पैसों के लिए 3 बदमाशों ने किया था मर्डर

पड़ोसी ने किशोरी को मार डाला

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लक्ष्मण जांगड़े के पड़ोस में रहने वाला सुनील रात्रे जो मृतिका (भूमि) के मामा नरेंद्र जांगडे का मित्र था. वह अक्सर उनके घर आना-जाना किया करता था. सुनील का बलगी में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती की दूसरे जगह शादी हो चुकी थी. सुनील भूमि से अक्सर अपनी प्रेमिका से उसके मोबाइल पर बात कराने के लिए दबाव बनाता था. घटना के दिन भी रात 8:30 बजे सुनील नाबािलग लड़की के घर पहुंचा. उस दौरान वो अकेली थी. उसने भूमि से अपनी प्रेमिका से बात कराने के लिए कहने लगा. तभी भूमि ने बात कराने से इनकार कर दिया.

आरोपी युवक ने हत्या करना स्वीकार किया

अपने प्रमिका से बात न कराने को लेकर वह नाराज हो गया. गुस्से से उसने भूमि का गला दबाकर मार डाला. इतना ही नहीं किचन में रखे चाकू से उसका गला भी रेत दिया. चाकू में लगे खून को उसने उसके घर के बेसिन पर साफ कर चुपचाप अपने घर चला गया. कपड़े पर लगे खून को भी वह घर जाकर धोकर साफ कर दिया. दूसरे दिन सुबह वह अपने भतीजी को इलाज कराने के नाम पर रायपुर के लिए रवाना हो गया. पुलिस ने सुनील को रायपुर से बुलाया और पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ के दौरान सुनील ने हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.