ETV Bharat / state

कोरबा पुलिस का बदमाशों पर एक्शन, जहां की लूट वहीं निकाला जुलूस

कोरबा पुलिस किसी भी हाल में बदमाशों को छोड़ने वाली नहीं है. इसी बात का मैसेज देने कोरबा पुलिस ने लूटपाट के आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनका जुलूस निकाला.

Korba police
कोरबा में बदमाश जुलूस
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 5, 2024, 8:09 AM IST

कोरबा: 28 दिसंबर को सर्वमंगला मंदिर के पास फोकटपारा में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस हथकड़ी लगे बदमाशों को लूटपाट वाली जगह लेकर पहुंची और उनका जुलूस निकाला. पुलिस ने 6 दिन में अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को पकड़ने के बाद सभी आरोपियों का एकसाथ जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि इस तरह का अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

कुसमुंडा जा रहा था ट्रक ड्राइवर, इसी दौरान हुई थी लूट: 28 दिसंबर को पीड़ित ड्राइवर आसिफ अली कुसमुंडा की ओर जा रहा था. इस दौरान रात दो बजे उसने अपने अपने ट्रक को फोकटपारा के हसदेव नदी के पुल के किनारे पार्क कर दिया. उसके बाद वह यहीं सो गया. सुबह चार बजे ड्राइवर नहाने के लिए हसदेव नदी की ओर गया. यहीं से जब वह लौट रहा था. तब उसे कुछ बदमाशों ने घेर लिया. उससे मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ट्रक मालिक इमरान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

पकड़े गए 6 आरोपियों में से 2 नाबालिग : लूटपाट और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके 2 साथी नाबालिग हैं. नाबालिग को जुलूस में शामिल नहीं किया गया चार आरोपियों का जुलूस निकाला गया. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 2500 रुपए कैश बरामद किया गया है. बाकी पैसों को खर्च करने की बात आरोपियों ने कही है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. जो घटनास्थल ले आसपास के ही रहने वाले हैं. लूटपाट करने वाले बदमाशों में लक्की महंत, आकाश सोनी और उसके साथी शामिल थे.

लूटपाट के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि लूटपाट करने के आरोप में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका जुलूस भी निकाला गया. उनके कब्जे से 2500 रुपए बरामद हुए हैं, जबकि बाकी पैसे खर्च करने की बात आरोपियों ने बताई है. इस मामले में आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है.

बलरामपुर में महिला की गला काटकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहला नंबर पर कौन
भिलाई में गैंगस्टर तपन सरकार की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी !

कोरबा: 28 दिसंबर को सर्वमंगला मंदिर के पास फोकटपारा में ट्रक ड्राइवर से लूटपाट और मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस हथकड़ी लगे बदमाशों को लूटपाट वाली जगह लेकर पहुंची और उनका जुलूस निकाला. पुलिस ने 6 दिन में अलग-अलग ठिकानों से आरोपियों को पकड़ने के बाद सभी आरोपियों का एकसाथ जुलूस निकाला. इस दौरान लोगों को संदेश दिया गया कि इस तरह का अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

कुसमुंडा जा रहा था ट्रक ड्राइवर, इसी दौरान हुई थी लूट: 28 दिसंबर को पीड़ित ड्राइवर आसिफ अली कुसमुंडा की ओर जा रहा था. इस दौरान रात दो बजे उसने अपने अपने ट्रक को फोकटपारा के हसदेव नदी के पुल के किनारे पार्क कर दिया. उसके बाद वह यहीं सो गया. सुबह चार बजे ड्राइवर नहाने के लिए हसदेव नदी की ओर गया. यहीं से जब वह लौट रहा था. तब उसे कुछ बदमाशों ने घेर लिया. उससे मारपीट की और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. ट्रक मालिक इमरान की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.

पकड़े गए 6 आरोपियों में से 2 नाबालिग : लूटपाट और मारपीट के आरोप में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके 2 साथी नाबालिग हैं. नाबालिग को जुलूस में शामिल नहीं किया गया चार आरोपियों का जुलूस निकाला गया. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपियों के पास से 2500 रुपए कैश बरामद किया गया है. बाकी पैसों को खर्च करने की बात आरोपियों ने कही है. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे. जो घटनास्थल ले आसपास के ही रहने वाले हैं. लूटपाट करने वाले बदमाशों में लक्की महंत, आकाश सोनी और उसके साथी शामिल थे.

लूटपाट के आरोपियों को किया गया गिरफ्तार : कोतवाली थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने बताया कि लूटपाट करने के आरोप में सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनका जुलूस भी निकाला गया. उनके कब्जे से 2500 रुपए बरामद हुए हैं, जबकि बाकी पैसे खर्च करने की बात आरोपियों ने बताई है. इस मामले में आगे की कार्यवाही पुलिस कर रही है.

बलरामपुर में महिला की गला काटकर हत्या, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
हिट एंड रन मामले में तीसरे पायदान पर छत्तीसगढ़, जानिए पहला नंबर पर कौन
भिलाई में गैंगस्टर तपन सरकार की किसी भी समय हो सकती है गिरफ्तारी !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.