कोरबा: एशिया की शान कहे जाने वाली एसईसीएल गेवरा, दीपका की कॉलोनी वासी इन दिनों डस्ट की भारी समस्या से जूझ रहें हैं ,शाम होते ही मानों ऐसा लगता है कि जैसे कोहरा छा रहा हो, लोगों को सांस लेने में भारी तकलीफ होने लगती है बिना मास्क के वे घर से निकल नहीं पाते.
डस्ट के कारण लोगों को होती है सांस लेने में तकलीफ
मीडिया ने लोगों से प्रदूषण के बारे में चर्चा की तो उन्होंने बताया की कॉलोनी के समीप से ही कोल ट्रांसपोर्ट होने वाली सड़क लगी हुई है. जिसके कारण से काफी मात्रा में डस्ट उड़ता है. जो कॉलोनी में पहुंच जाता है जिसकी वजह से वहां की वायु काफी प्रदूषित हो जाती है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगती हैं.
पानी के छिड़काव से डस्ट होगा कम
एसईसीएल के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहें है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि रेगुलर अगर पानी छिड़काव किया जाए तो बहुत हद तक डस्ट से बचा जा सकता है.