दुर्ग : दुर्ग परिवहन विभाग, यातायात पुलिस, और भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. भिलाई के खुर्सीपार गेट के पास ड्राइवरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया. इस पहल से ना केवल ड्राइवरों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया.बल्कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की भी प्रेरणा दी गई. शिविर में सैकड़ों ड्राइवरों ने हिस्सा लिया. स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.
बांटे गए 500 हेलमेट : कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण 500 हेलमेट का वितरण था. हेलमेट वितरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मोटरसाइकिल चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और सड़क पर यात्रा करते समय उनकी जान जोखिम में ना पड़े. यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए थी, जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते या खरीदने में असमर्थ हैं.वहीं भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह अभियान हमारे समाज को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने की एक छोटी सी कोशिश है.
ड्राइवर हमारे परिवहन तंत्र की रीढ़ हैं.उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. हेलमेट वितरण, स्वास्थ्य जांच और यातायात नियमों की जानकारी देकर हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सड़कें सभी के लिए सुरक्षित हो- इंद्रजीत सिंह, अध्यक्ष, ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन
वहीं आरटीओ अधिकारी एसएल लकड़ा ने कहा कि यह अभियान सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है. यातायात नियमों के पालन के साथ-साथ हेलमेट पहनने और स्वास्थ्य जांच को अनदेखा नहीं करना चाहिए.
इस तरह के कार्यक्रम से हम लोगों को अधिक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. इस अभियान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला, ड्राइवर और यातायात विभाग के अधिकारी शामिल हुए- एस एल लकड़ा,आरटीओ अधिकारी दुर्ग
जागरूकता अभियान ने स्थानीय समुदाय को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के प्रति संवेदनशील बनाने में अहम भूमिका निभाई.इसके साथ ही, यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिसमें सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग के नियमों के महत्व को बताया गया. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मार्गदर्शन सत्र ने नए और अनुभवी ड्राइवरों को अपने दस्तावेज़ और प्रक्रिया को सही तरीके से समझने में मदद की.
बलौदाबाजार में नौकरी का झांसा देकर महिला से ठगे लाखों, थमाया फर्जी नियुक्ति पत्र
ईडी दफ्तर में पूर्व मंत्री कवासी लखमा, सीए बाहर होने की वजह से अकेले पहुंचे
गंगालूर में आदिवासी के निर्माणाधीन घर पर चला बुलडोजर, ग्रामीणों का चक्काजाम