खनिज विभाग के उप संचालक एमएल सोनकर ने बताया कि कोरबा खनिज विभाग ने वित्तीय वर्ष के टारगेट को न सिर्फ पूरा किया बल्कि टारगेट से अधिक रॉयल्टी वसूल की है. 2018-19 वित्तीय वर्ष में कोरबा खनिज विभाग ने 2060 करोड़ की रॉयल्टी वसूल की है, जबकि टारगेट 1898 करोड़ था.
इसका मतलब कुल 1 अरब 89 करोड़ का अधिक राजस्व कोरबा खनिज विभाग ने वसूल किया है. इस रिकॉर्ड वसूली के साथ ही कोरबा ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके साथ ही कोरबा ने अब तक प्रथम स्थान हासिल करते आ रहे बस्तर जिले को पछाड़ दिया है.
एमएल सोनकर ने बताया कि अवैध परिवहन और अवैध उत्खनन को लेकर समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के फल स्वरूप खनिज विभाग ने 4 करोड़ 28 लाख की पेनाल्टी वसूल की है.