कोरबा : कोरबा शहर के निहारिका क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय को पीटने का मामला सामने आया है. डिलीवरी ब्वॉय ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. डिलीवरी ब्वॉय का नाम अभिषेक महतो है.जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से किए गए ऑर्डर को लोगों के घरों तक पहुंचाने का काम करता है. गुरुवार शाम जब अभिषेक सामान की डिलीवरी करने लिखे पते पर पहुंचा तो मकान मालिक ने ऐसे किसी भी सामान के ऑर्डर से मना कर दिया.जब अभिषेक ने कहा कि पता इसी मकान का है तो मकान मालिक और उसका बेटे ने विवाद शुरु किया.जो हाथापाई तक जा पहुंची.
क्या है पूरा मामला ? : कोतवाली थाना अंतर्गत तुलसी नगर में रहने वाला अभिषेक महतो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. वह गुरुवार देर शाम पार्सल देने कालीबाड़ी पहुंचा . इस पार्सल में श्री साड़ी पैलेस का पता लिखा था. जब अभिषेक साड़ी पैलेस पहुंचा तो व्यवसायी और उसका बेटा मौजूद थे. अभिषेक ने पार्सल के संबंध में जानकारी दी तो साड़ी पैलेस के संचालक ने ऐसा कोई भी ऑर्डर देने से मना किया.
किराएदार का निकला पार्सल : बाद में पता चला कि ऑर्डर किराएदार ने दिया था.इसी बीच पार्सल पर लिखे फोन नंबर पर अभिषेक ने कॉल किया.जो मकान में रहने वाले किराएदार का था.किराएदार ने मौके पर पहुंचकर अपना पार्सल लिया. तभी मकान मालिक और उसके बेटे ने डिलीवरी ब्वॉय के साथ विवाद शुरु किया. ये गलतफहमी इतनी बढ़ी कि मकान मालिक और बेटे ने मिलकर डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक की जमकर पिटाई कर दी. जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है.
'' ऑनलाइन कंपनी में काम करने वाले युवक ने मारपीट की शिकायत की है. सामान डिलीवरी करते समय गलतफहमी की वजह से विवाद होने की जानकारी है. मामले की शिकायत मिली है. जांच के बाद कार्यवाई करेंगे.'' रुपक शर्मा, थाना प्रभारी
पत्थर फेंकने की बात : डिलीवरी ब्वॉय अभिषेक का कहना है कि दुकान से निकलते वक्त उस पर पत्थर फेंका जा रहा था. इस दौरान उसके मुंह से कुछ शब्द निकल गए. ये शब्द व्यवसायी और उसके बेटे के लिए नहीं थे. लेकिन वे गलत समझ गए और मारपीट की. घटना की सूचना डिलीवरी ब्वॉय ने सहकर्मियों के अलावा पुलिस को दी. मानिकपुर पुलिस ने मुलाहिजा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद जांच शुरु की है.