ज्योतिनंद दुबे के नामांकन दाखिले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और रामपुर विधायक ननकी राम कंवर शामिल होंगे. इन सब के अलावा कोरिया जिले के कार्यकर्ता और मरवाही विधानसभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी नामंकन दाखिले कार्यक्रम के साथ कोरबा संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रसार की शुरुआत करने जा रही है. आम जनसभा का आयोजन घंटाघर स्थित ओपन थिएटर में किया जाएगा और शक्ति प्रदर्शन रैली घंटाघर से कोसाबाड़ी चौक तक निकाली जाएगी.