कोरबा: लाइफ लाइन एक्सप्रेस स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में शामिल होने पहुंची स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल में इलाज के लिए पर्ची की लाइन में लगे लोगों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की, साथ ही वार्डों के निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल स्टाफ और इलाज के लिए भर्ती मरीजों से चर्चा कर अस्पताल की सुविधाओं की जानकारी ली.
कलेक्टर का नियमित दौरा
सोमवार को निहारिका बारीक के साथ ही स्वास्थ्य संचालक और जिला कलेक्टर किरण कौसल भी मौजुद थीं. कलेक्टर पहले भी जिला अस्पताल का निरिक्षण कर चुकीं हैं. नियमित निरिक्षण कर अस्पताल प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश देती रहती हैं.
पढ़ें : शराब पीने में छत्तीसगढ़ नंबर वन, विपक्ष ने सरकार को याद दिलाई कसम
निरिक्षण के बाद स्वास्थ्य सचिव ने कही यह बातें
- सुधार की संभावना हमेशा बनी रहती है और हम नियमित तौर पर व्यवस्थाओं को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
- सिविल सर्जनों के निजी क्लीनिक पर प्रैक्टिस करने के मामले में कहा कि जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी.
- अस्पताल में डायलिसिस सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
- संजीवनी वाहनों की कमी से हो रही परेशानी को लेकर निहारिका ने जानकारी दी कि, जल्द ही एक निजी संस्था वाहनों का संचालन करेगी. जिसके बाद व्यवस्था दुरूस्त होगी.
- दवाओं का स्टॉक भी पर्याप्त होगा. जिससे मरीजों को आने वाले वक्त में कोई परेशानी नहीं होगी.