ETV Bharat / state

वीडियो वायरल के बाद कोरबा में शराबी शिक्षक निलंबित, मॉनिटरिंग पर बड़ा सवाल? - drunk teacher in korba

छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक शराबी टीचर का नशे में टल्ली (Government school teacher drunk ) हुए वीडियो वायरल हो रहा है. नेशेड़ी टीचर खुद स्कूल न जाकर (Teacher drunk in Korba Video viral) किराए की शिक्षिका को अपनी जगह पढ़ाने भेजता है.

Drunk Talli teacher's video goes viral
नशे में टल्ली शिक्षक का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 1:10 PM IST

कोरबाः शराब के नशे में स्कूल आने वाले एक सहायक शिक्षक और एक सहायक ग्रेड-03 को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित (Teacher suspended in korba )कर दिया है. पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बरताराई संकुल आमाखोखरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) शशिकांत कंवर को नियमित रूप से स्कूल नहीं आने और आदतन शराब पीकर स्कूल आने के कारण निलंबित (Teacher drunk in Korba Video viral) कर दिया गया है. एक दिन पहले ही शिक्षक के नशे की हालत में शराब पीकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ये एक्शन लिया है.


शिक्षक को विभाग ने निलंबित जरूर कर दिया है, लेकिन ऐसी परिस्थितियां विभागीय मॉनिटरिंग कर एक बड़ा प्रश्न भी लगा रही हैं. एक शिक्षक नियमित तौर पर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है, अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने के लिए उसने एक किराए की टीचर का भी इंतजाम कर रखा है और स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्यालय तक किसी को भी इसकी खबर तक नहीं है. यह तो वो स्कूल है जहां की तस्वीर सामने आ गई और विभाग को कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ा. जिले के वनांचल क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल है, जहां शिक्षक अफसरों से सांठगांठ कर स्कूल से नदारद रहते हैं.

एक अन्य कर्मचारी को भी किया गया निलंबित
इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल लोड़ीबहरा विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 महेन्द्र कुमार श्यामले को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं होने, विद्यालय के किसी भी प्रकार के कार्यों में रूचि नहीं लेने, अपने कर्त्तव्यों के प्रति जिम्मेदार नहीं होने और मादक पदार्थों का सेवन करने के कारण निलंबित किया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा के द्वारा सहायक शिक्षक शशिकांत कंवर के संबंध में सिविल सेवा आचरण के विपरित आचरण करने और शराब पीकर स्कूल आने की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

सरगुजा के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का शिक्षा मॉडल बेहतर, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के बच्चे यहां कर रहे पढ़ाई

इसी तरह शासकीय हाई स्कूल लोड़ीबहरा के प्राचार्य ने स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 महेन्द्र कुमार श्यामले के संबंध में सिविल सेवा आचरण के विपरित आचरण और मादक पदार्थों के सेवन के संबंध में जानकारी दी थी. डीईओ ने सहायक शिक्षक और सहायक ग्रेड-03 कर्मचारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया है.डीईओ ने बताया कि निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा किया गया है.

पिता की जगह पर हुई थी नियुक्ति, खुद कह रहा दारू पीने की बात

नशे में टल्ली शिक्षक खुद अपनी पोल खोल रहा था. इतना ही नहीं टीचर ये भी कह रहा था है कि उसे उसके पिता की मौत के बाद उनके जगह पर नौकरी में रखा गया है (Government school teacher drunk) और हर दिन वो देशी यानी कि महुआ वाला शराब पीता है. नशेड़ी टीचर के ताव से तो साफ पता चलता है कि वहां के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी. विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम बरतराई के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ दारूबाज शिक्षक शशिकांत कंवर खुद शराब पीने की बात कह रहे हैं.

स्कूल में मेरे जगह पढ़ाती है किराए की टीचर

शिक्षक को समझाने किया गया प्रयास

स्थानीय ग्रामीण सहित शाला समिति के अध्यक्ष ने शराबी शिक्षक के व्यवहार से तंग आकर स्कूल में बैठक आयोजित की थी. ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक शशिकांत कंवर को स्कूल में शराब पीकर नहीं आने की समझाईश दी थी. पर उन किसी भी बातों का कोई असर नहीं दिखा. शराब के नशे में वो किसी की बातों को नहीं सुनते... केवल अपनी बेतुकी बातों से स्कूल का वातावरण खराब करते हैं. बताया जा रहा है कि ये शराबी शिक्षक कभी कभार ही स्कूल में नजर आते हैं. अगर आ भी गए तो हाजिरी लगाकर अड्डे के लिए रवाना हो जाते हैं.

कोरबाः शराब के नशे में स्कूल आने वाले एक सहायक शिक्षक और एक सहायक ग्रेड-03 को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित (Teacher suspended in korba )कर दिया है. पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बरताराई संकुल आमाखोखरा में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) शशिकांत कंवर को नियमित रूप से स्कूल नहीं आने और आदतन शराब पीकर स्कूल आने के कारण निलंबित (Teacher drunk in Korba Video viral) कर दिया गया है. एक दिन पहले ही शिक्षक के नशे की हालत में शराब पीकर स्कूल पहुंचने का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने ये एक्शन लिया है.


शिक्षक को विभाग ने निलंबित जरूर कर दिया है, लेकिन ऐसी परिस्थितियां विभागीय मॉनिटरिंग कर एक बड़ा प्रश्न भी लगा रही हैं. एक शिक्षक नियमित तौर पर शराब पीकर स्कूल पहुंचता है, अपनी जगह बच्चों को पढ़ाने के लिए उसने एक किराए की टीचर का भी इंतजाम कर रखा है और स्थानीय अधिकारियों से लेकर मुख्यालय तक किसी को भी इसकी खबर तक नहीं है. यह तो वो स्कूल है जहां की तस्वीर सामने आ गई और विभाग को कार्रवाई करने पर विवश होना पड़ा. जिले के वनांचल क्षेत्र में ऐसे कई स्कूल है, जहां शिक्षक अफसरों से सांठगांठ कर स्कूल से नदारद रहते हैं.

एक अन्य कर्मचारी को भी किया गया निलंबित
इसी प्रकार शासकीय हाई स्कूल लोड़ीबहरा विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 महेन्द्र कुमार श्यामले को नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित नहीं होने, विद्यालय के किसी भी प्रकार के कार्यों में रूचि नहीं लेने, अपने कर्त्तव्यों के प्रति जिम्मेदार नहीं होने और मादक पदार्थों का सेवन करने के कारण निलंबित किया गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज ने बताया कि विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा के द्वारा सहायक शिक्षक शशिकांत कंवर के संबंध में सिविल सेवा आचरण के विपरित आचरण करने और शराब पीकर स्कूल आने की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद ये कार्रवाई हुई.

सरगुजा के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल का शिक्षा मॉडल बेहतर, कलेक्टर समेत कई अधिकारियों के बच्चे यहां कर रहे पढ़ाई

इसी तरह शासकीय हाई स्कूल लोड़ीबहरा के प्राचार्य ने स्कूल में पदस्थ सहायक ग्रेड-03 महेन्द्र कुमार श्यामले के संबंध में सिविल सेवा आचरण के विपरित आचरण और मादक पदार्थों के सेवन के संबंध में जानकारी दी थी. डीईओ ने सहायक शिक्षक और सहायक ग्रेड-03 कर्मचारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत निलंबित किया है.डीईओ ने बताया कि निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पोड़ी-उपरोड़ा किया गया है.

पिता की जगह पर हुई थी नियुक्ति, खुद कह रहा दारू पीने की बात

नशे में टल्ली शिक्षक खुद अपनी पोल खोल रहा था. इतना ही नहीं टीचर ये भी कह रहा था है कि उसे उसके पिता की मौत के बाद उनके जगह पर नौकरी में रखा गया है (Government school teacher drunk) और हर दिन वो देशी यानी कि महुआ वाला शराब पीता है. नशेड़ी टीचर के ताव से तो साफ पता चलता है कि वहां के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था कैसी होगी. विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम बरतराई के प्राइमरी स्कूल में पदस्थ दारूबाज शिक्षक शशिकांत कंवर खुद शराब पीने की बात कह रहे हैं.

स्कूल में मेरे जगह पढ़ाती है किराए की टीचर

शिक्षक को समझाने किया गया प्रयास

स्थानीय ग्रामीण सहित शाला समिति के अध्यक्ष ने शराबी शिक्षक के व्यवहार से तंग आकर स्कूल में बैठक आयोजित की थी. ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक शशिकांत कंवर को स्कूल में शराब पीकर नहीं आने की समझाईश दी थी. पर उन किसी भी बातों का कोई असर नहीं दिखा. शराब के नशे में वो किसी की बातों को नहीं सुनते... केवल अपनी बेतुकी बातों से स्कूल का वातावरण खराब करते हैं. बताया जा रहा है कि ये शराबी शिक्षक कभी कभार ही स्कूल में नजर आते हैं. अगर आ भी गए तो हाजिरी लगाकर अड्डे के लिए रवाना हो जाते हैं.

Last Updated : Dec 11, 2021, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.