ETV Bharat / state

कोरबा: फॉरेस्ट विभाग पर वन समिति का आरोप, बिना अनुमति हजारों पेड़ों का किया सफाया - वन समिति

सरईपाली ओपन कास्ट खदान बुड़बुड़ में खुलने वाले खदान का काम जारी है. जहां ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बुड़बुड़-छिंदपारा के बीच लगे हुए साल सराई के बड़े-बड़े वृक्षों को बिना अनुमति के काटकर जंगल का सफाया किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में खासा आक्रोश है.

बिना इजाजत जंगल साफ
author img

By

Published : May 20, 2019, 11:59 AM IST

कोरबा: सरकार एक ओर लोगों को वृक्ष लगाने की सलाह देती है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए वर्षों पुराने पेड़ों को काटकर फेंक दिया जा रहा है. बुड़बुड़-छिंदपारा के लोगों को यहां से पर्याप्त जलाऊ लकड़ी मिलने के साथ ही शुद्ध हवा और वातावरण मिल रहा था. लेकिन ठेकेदारों के फरमानों ने जंगल का सफाया कर दिया.

SECL को लाभ पहुंचाने 2304 पेड़ों की बली

बिना इजाजत जंगल साफ
दरअसल SECL ओपन कास्ट सरईपाली-बुड़बुड़ में बिना परमिशन के ही वृक्षों को काटकर जंगल का सफाया कर दिया गया है. सरईपाली ओपन कास्ट खदान बुड़बुड़ में खुलने वाले खदान का काम जारी है. जहां ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बुड़बुड़-छिंदपारा के बीच लगे हुए साल सराई के बड़े-बड़े वृक्षों को बिना अनुमति के काटकर जंगल का सफाया किया जा रहा है.

SECL को लाभ पहुंचाने 2304 पेड़ों की बली
मामले में जब वन समिति अध्यक्ष अमर लाल नायक से बातचीत की गई तो उन्होंने इस पर विरोध जताते हुए बताया कि कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा बुड़बुड़ क्षेत्र के आस-पास बसे घने वृक्षों की वन समिति के द्वारा रखवाली की जा रही है. इससे उनको जंगल से जरुरत की चीजें मिल सके, लेकिन फॉरेस्ट विभाग द्वारा SECL को लाभ पहुंचाने के लिए हजारों पेड़ों को काटकर साफ कर दिया. फॉरेस्ट विभाग ने लगभग 2304 पेड़ काटकर गिरा दिया. इसको लेकर वन समिति में खासा आक्रोश है.

कोरबा: सरकार एक ओर लोगों को वृक्ष लगाने की सलाह देती है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए वर्षों पुराने पेड़ों को काटकर फेंक दिया जा रहा है. बुड़बुड़-छिंदपारा के लोगों को यहां से पर्याप्त जलाऊ लकड़ी मिलने के साथ ही शुद्ध हवा और वातावरण मिल रहा था. लेकिन ठेकेदारों के फरमानों ने जंगल का सफाया कर दिया.

SECL को लाभ पहुंचाने 2304 पेड़ों की बली

बिना इजाजत जंगल साफ
दरअसल SECL ओपन कास्ट सरईपाली-बुड़बुड़ में बिना परमिशन के ही वृक्षों को काटकर जंगल का सफाया कर दिया गया है. सरईपाली ओपन कास्ट खदान बुड़बुड़ में खुलने वाले खदान का काम जारी है. जहां ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बुड़बुड़-छिंदपारा के बीच लगे हुए साल सराई के बड़े-बड़े वृक्षों को बिना अनुमति के काटकर जंगल का सफाया किया जा रहा है.

SECL को लाभ पहुंचाने 2304 पेड़ों की बली
मामले में जब वन समिति अध्यक्ष अमर लाल नायक से बातचीत की गई तो उन्होंने इस पर विरोध जताते हुए बताया कि कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा बुड़बुड़ क्षेत्र के आस-पास बसे घने वृक्षों की वन समिति के द्वारा रखवाली की जा रही है. इससे उनको जंगल से जरुरत की चीजें मिल सके, लेकिन फॉरेस्ट विभाग द्वारा SECL को लाभ पहुंचाने के लिए हजारों पेड़ों को काटकर साफ कर दिया. फॉरेस्ट विभाग ने लगभग 2304 पेड़ काटकर गिरा दिया. इसको लेकर वन समिति में खासा आक्रोश है.

Intro:वन समिति को सूचना दिए बिगर फॉरेस्ट विभाग के द्वारा साल सराय की बड़े बड़े वृक्षों की कटाई कर दी गई है ग्रामीणों के द्वारा उस जंगल की पौधे से लेकर बड़े वृक्ष होने तक के गांव वालों के द्वारा जंगल का रखरखाव किया गयाBody:**एसईसीएल ओपन कास्ट सरईपाली बुड़बुड़ में बिना परमिशन वृक्षों की कटाई** पाली -सरईपाली ओपन कास्ट खदान बुड़बुड में खुलने वाले खदान का काम जारी है। जिसमें मिट्टी फीलिंग के साथ-साथ चोरी छुपे आदि अन्य काम भी एसईसीएल के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मिली जानकारी के अनुसार बुड़बुड़ छिदपारा के बीच लगे हुए साल सराई के बड़े-बड़े वृक्षों को मिली जानकारी के मुताबिक बिना अनुमति के काटकर जंगल का सफाया कर दिया गया है। ग्रामीणों के द्वारा वन समिति अध्यक्ष अमर लाल नायक इस पर अब विरोध जताते हुए बताया गया कि विगत कई वर्षों से ग्रामीणों के द्वारा बुडबुड क्षेत्र के आसपास बसे घने वृक्षों का ग्राम वन समिति के द्वारा जंगल की रखवाली की जा रही है जिसमें पूर्व में 2304 पेड़ फॉरेस्ट के द्वारा काटा गया है एवं अभी हाल में ही खसरा नंबर 626 627 जमीन जहां बड़े-बड़े साल मुउहा के वृक्ष थे उसे एसईसीएल के कहने पर फॉरेस्ट के द्वारा लगभग 396 पेड़ की कटाई की गई है जो गांव वालों के द्वारा वन समिति के रखरखाव में था एवं समिति को बिना सूचना दिए वृक्षों की कटाई की गई एवं ग्राम वन समिति को जलाऊ लकड़ी भी उपलब्ध नहीं हो पाई वन रक्षक के द्वारा बताया गया कि राजस्व निजी जमीन का पेड़ 11 हजार कटनी है जहां अभी वृक्ष कटी है वहां लगभग 2 एकड़ किसान का जमीन था जिसमें रामस्वरूप भारिया 65 डिसमिल बाहरण भारिया 6 6 डिसमिल साधराम भारिया 65 डिसमिल उचित राम भारिया 25 डिसमिल लगभग 2 एकड़ किसानों का जमीन था जिसकी मौजा राशि मिल चुकी है इनकी जमीन में लगभग 300 वृक्ष लगे थे गांव वाले नाराज एवं आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं।Conclusion:वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन पाली शर्मा 9893 5391 87 व ग्राम वन समिति के अध्यक्ष अमर लाल नायक व महिला सदस्य का बाइट बृजलाल विश्वकर्मा वनरक्षक मोबाईलनंबर9754875682
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.