कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र के लाटा के पास स्थित अटल आवास में 3 दिन पहले अजय बरेठ नाम के एक अधेड़ से उसके पड़ोसी ने मारपीट की थी. शुक्रवार को अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने चक्काजाम कर दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने सहायता राशि देकर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने घटना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
17 अगस्त की रात अजय बरेठ का उसके पड़ोसी जय सोनी और संतोष सोनी से विवाद हो गया था. इस दौरान जय सोनी और संतोष सोनी मे अजय बरेठ से मारपीट शुरू कर दी. परिजनों ने अजय को इलाज के लिए एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर बिलासपुर रेफर कर दिया गया. बिलासपुर में इलाज के दौरान अजय की मौत हो गई है. पीड़ित की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने चक्काजाम कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 हजार सहायता राशि देकर, आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
पढ़ें: अवैध महुआ शराब बनाने के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण, थाने में की शिकायत
देर से हरकत में आई पुलिस
परिजन का आरोप है कि देर रात डायल 112 वाहन को सहायता के लिए फोन किया गया था, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया. जबकि पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को कोई सूचना ही नहीं दी गई, इसलिए तत्काल कार्रवाई नहीं हो सकी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल कार्रवाई शुरू कर 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकी दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि मौत बिलासपुर में हुई है इसलिए बिलासपुर पुलिस से भी जानकारी जुटाई जा रही है.
पढ़ें:बिलासपुर: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतक की पत्नी और भाई समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
एक्सीडेंट में घायल हुआ था अजय
मृतक अजय बरेठ का 15 अगस्त को एक्सीडेंट हुआ था. पुलिस का कहना है कि अजय की मौत एक्सीडेंट में लगी चोट के कारण भी हो सकती है. पुलिस ने घटना में किसी भी तरह के हथियार के इस्तेमाल से साफ इंकार कर दिया है.