कोरबा: दो दिन पहले मानिकपुर चौकी में दर्ज अपहरण मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने जांच में पाया कि मामला अपहरण का नहीं बल्की छेड़छाड़ का है. इस संबंध में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर अपहरण की जगह अब छेड़छाड़ की धाराएं लगेंगी.
गुरुवार की रात कुसमुंडा की एक महिला ने मानिकपुर थाने में दो लड़कों द्वारा रास्ता रोककर उसका और उसकी दोस्त का अपहरण करने और दुष्कर्म की कोशिश के दौरान वहां से बचकर भाग निकलने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की, जिसमें पता चला कि मामला अपहरण का नहीं बल्की छेड़छाड़ का है.
नशे में में दी गलत जानकारी
कोरबा सीएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा कि प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि प्राथी महिला ने जिस समय चौकी में रिपोर्ट लिखाई थी उस समय वह वह नशे में थी. दूसरी अपहृत महिला को जब पकड़ा गया तब वह भी नशे में थी. नशे में होने की वजह से महिला ने छेड़छाड़ और खींचतान के बाद अपहरण की गलत रिपोर्ट लिखवाई थी. मुखबिर की मदद से पुलिस ने मामले में 5 युवकों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपियों ने अपहरण से इंकार कर छेड़छाड़ करना स्वीकार किया है.