ETV Bharat / state

कोरबा: कोयले की हेराफेरी करने वाले चालक समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा: कोयला की हेराफेरी करने वाले ट्रेलर चालक, परिचालक समेत 8 आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कार, जेसीबी मशीन, ट्रक समेत करीब 25 टन कोयला बरामद हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और भी कई गिरफ्तारियां होने की बात कह रही है.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 1:50 PM IST

Updated : Feb 14, 2019, 2:13 PM IST

डिजाइन इमेज

दर्री रोड निवासी करणदीप ने 6 दिन पहले कुसमुंडा थाने में एक केस दर्ज कराया था. करणदीप के अनुसार हिंद एनर्जी की गाड़ियों का संचालन उसके द्वारा किया जाता है. इसमें उसकी 20 गाड़ियां शामिल हैं. इन्हीं गाड़ियों में एक गाड़ी कुसमुंडा परियोजना में लगाई गई है. कुसमुंडा परियोजना से कोयला लोडिंग के लिए लगाई गई इस गाड़ी का चालक छोटेलाल और परिचालक बोधू है.

वीडियो
undefined

कुसमुंडा खदान से 6 फरवरी को इस ट्रेलर में करीब 30 टन कोयला हिंद एनर्जी वाशरी धतूरा बिलासपुर के लिए रवाना हुआ था. कुसमुंडा से ट्रेलर ले जाने के बाद रतनपुर और बेलतरा के बीच इन आरोपियों ने कोयला अनलोड कर ट्रेलर में डस्ट भर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयला और डस्ट के मिलावट का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन इस बार जब ट्रेलर वाशरी पहुंचा तो वहां के एक स्टाफ ने इसमें 100% डस्ट पाया. इस वजह से इस पूरे चेन का खुलासा हो पाया. इसके बाद से ही चालक परिचालक और अन्य 6 आरोपी फरार थे.

बता दें कि जिस ट्रेलर का उपयोग किया जा रहा था, उसमें जीपीएस लगा हुआ था. यही कारण है कि करणदीप के शिकायत के बाद इन आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया. इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और आगे पूछताछ के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

undefined

दर्री रोड निवासी करणदीप ने 6 दिन पहले कुसमुंडा थाने में एक केस दर्ज कराया था. करणदीप के अनुसार हिंद एनर्जी की गाड़ियों का संचालन उसके द्वारा किया जाता है. इसमें उसकी 20 गाड़ियां शामिल हैं. इन्हीं गाड़ियों में एक गाड़ी कुसमुंडा परियोजना में लगाई गई है. कुसमुंडा परियोजना से कोयला लोडिंग के लिए लगाई गई इस गाड़ी का चालक छोटेलाल और परिचालक बोधू है.

वीडियो
undefined

कुसमुंडा खदान से 6 फरवरी को इस ट्रेलर में करीब 30 टन कोयला हिंद एनर्जी वाशरी धतूरा बिलासपुर के लिए रवाना हुआ था. कुसमुंडा से ट्रेलर ले जाने के बाद रतनपुर और बेलतरा के बीच इन आरोपियों ने कोयला अनलोड कर ट्रेलर में डस्ट भर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयला और डस्ट के मिलावट का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, लेकिन इस बार जब ट्रेलर वाशरी पहुंचा तो वहां के एक स्टाफ ने इसमें 100% डस्ट पाया. इस वजह से इस पूरे चेन का खुलासा हो पाया. इसके बाद से ही चालक परिचालक और अन्य 6 आरोपी फरार थे.

बता दें कि जिस ट्रेलर का उपयोग किया जा रहा था, उसमें जीपीएस लगा हुआ था. यही कारण है कि करणदीप के शिकायत के बाद इन आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया. इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और आगे पूछताछ के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

undefined
Intro:कोयला की हेराफेरी करने वाले ट्रेलर चालक, परिचालक समेत 8 आरोपियों को कुसमुंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक कार एक जेसीबी एक ट्रक और करीब 25 टन कोयला बरामद हुआ है। पुलिस को जानकारी मिली है कि बड़े स्तर पर रतनपुर से बेलतरा के बीच अवैध कोल डिपो में कोयला को डंप किया जाता है।


Body:दरअसल दर्री रोड निवासी करणदीप ने 6 दिन पहले कुसमुंडा थाने में एक केस दर्ज कराया था। करणदीप के अनुसार हिंद एनर्जी की गाड़ियों का संचालन उसके द्वारा किया जाता है। इसमें उसकी 20 गाड़ियां शामिल हैं। इन्हीं गाड़ियों में एक गाड़ी कुसमुंडा परियोजना में लगाई गई है। कुसमुंडा परियोजना से कोयला लोडिंग के लिए लगाई गई इस गाड़ी का चालक छोटेलाल और परिचालक बोधू है। कुसमुंडा खदान से 6 फरवरी को इस ट्रेलर में करीब 30 टन कोयला हिंद एनर्जी वाशरी धतूरा बिलासपुर के लिए रवाना हुआ था। कुसमुंडा से ट्रेलर ले जाने के बाद रतनपुर और बेलतरा के बीच इन आरोपियों ने कोयला अनलोड कर ट्रेलर में डस्ट भर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोयला और डस्ट के मिलावट का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। लेकिन इस बार जब ट्रेलर वाशरी पहुंचा तो वहां के स्टाफ द्वारा इसमें 100% डस्ट पाए जाने की बात सामने आई। इस वजह से इस पूरे चेन का खुलासा हो पाया। इसके बाद से ही चालक परिचालक और अन्य 6 आरोपी फरार थे। दरअसल, जिस ट्रेलर का उपयोग किया जा रहा था, उसमें जीपीएस लगा हुआ था। यही कारण है कि करणदीप के शिकायत के बाद इन आरोपियों को ट्रेस कर लिया गया। इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है और आगे पूछताछ के बाद पुलिस को उम्मीद है कि कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


Conclusion:
Last Updated : Feb 14, 2019, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.