कोरबा : सीएम भूपेश बघेल अपने 5 दिवसीय दौरे के दौरान कटघोरा पहुंचे. इस दौरान जिला पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की स्थिति बन गई. कांग्रेसी सभापति, पीसीसी सचिव समेत कार्यकर्ता सीएम भूपेश से मिलना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके कारण विवाद जैसी स्थिति बन गई. वहीं सीएम चौपर से कटघोरा से सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गए.
सीएम भूपेश बघेल को सूरजपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका बलौदाबाजार दौरा रद्द हो गया. सीएम बलौदाबाजार जाने के बजाए सीधा रायपुर लौट आए. इस अल्पप्रवास के दौरान जिला पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद हो गया.
पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, कहा-'सूरज की तरह ही चमके सूरजपुर'
'सीएम से नहीं मिलने दिया गया'
पीसीसी सचिव सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने ETV भारत से चर्चा कर कहा कि, जब से एसपी आए हैं, तभी से कम्युनिकेशन गैप बना हुआ है. ऐसा लग रहा था वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और विशेष तौर पर हमें उलझा कर के सीएम से नहीं मिलने दिया गया. हम सीएम से मिलना चाहते थे लेकिन एसपी ने मिलने नहीं दिया. जबकि मिलने वाले लोगों में पीसीसी सचिव समेत सभापति और महापौर शामिल थे.
समय की थी कमी
एसपी अभिषेक मीणा ने ETV भारत से कहा कि सीएम का प्रवास बेहद कम समय के लिए था. हेलीपैड में वह मुश्किल से 1 मिनट ही रुकने वाले थे. सुरक्षा के कारणों से घेरे के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया.