ETV Bharat / state

कोरबा : सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर, पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद! - सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कटघोरा पहुंचे. इस दौरान पीसीसी सचिव समेत सभापति और महापौर सीएम भूपेश से मिलना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा के कारणों से उन्हें मिलने से रोक दिया गया. जिससे वे खासा नाराज दिखे और एसपी पर कई आरोप भी लगाए.

bhupesh baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 9:51 PM IST

कोरबा : सीएम भूपेश बघेल अपने 5 दिवसीय दौरे के दौरान कटघोरा पहुंचे. इस दौरान जिला पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की स्थिति बन गई. कांग्रेसी सभापति, पीसीसी सचिव समेत कार्यकर्ता सीएम भूपेश से मिलना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके कारण विवाद जैसी स्थिति बन गई. वहीं सीएम चौपर से कटघोरा से सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गए.

सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर

सीएम भूपेश बघेल को सूरजपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका बलौदाबाजार दौरा रद्द हो गया. सीएम बलौदाबाजार जाने के बजाए सीधा रायपुर लौट आए. इस अल्पप्रवास के दौरान जिला पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद हो गया.

पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, कहा-'सूरज की तरह ही चमके सूरजपुर'


'सीएम से नहीं मिलने दिया गया'
पीसीसी सचिव सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने ETV भारत से चर्चा कर कहा कि, जब से एसपी आए हैं, तभी से कम्युनिकेशन गैप बना हुआ है. ऐसा लग रहा था वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और विशेष तौर पर हमें उलझा कर के सीएम से नहीं मिलने दिया गया. हम सीएम से मिलना चाहते थे लेकिन एसपी ने मिलने नहीं दिया. जबकि मिलने वाले लोगों में पीसीसी सचिव समेत सभापति और महापौर शामिल थे.

cm bhupesh baghel visit katghora in korba
पीसीसी सचिव, महापौर नाराज

समय की थी कमी

एसपी अभिषेक मीणा ने ETV भारत से कहा कि सीएम का प्रवास बेहद कम समय के लिए था. हेलीपैड में वह मुश्किल से 1 मिनट ही रुकने वाले थे. सुरक्षा के कारणों से घेरे के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया.

कोरबा : सीएम भूपेश बघेल अपने 5 दिवसीय दौरे के दौरान कटघोरा पहुंचे. इस दौरान जिला पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक की स्थिति बन गई. कांग्रेसी सभापति, पीसीसी सचिव समेत कार्यकर्ता सीएम भूपेश से मिलना चाहते थे. लेकिन सुरक्षा में तैनात एसपी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. जिसके कारण विवाद जैसी स्थिति बन गई. वहीं सीएम चौपर से कटघोरा से सीधे रायपुर के लिए रवाना हो गए.

सीएम से नहीं मिल पाए पीसीसी सचिव और महापौर

सीएम भूपेश बघेल को सूरजपुर से बलौदाबाजार के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका बलौदाबाजार दौरा रद्द हो गया. सीएम बलौदाबाजार जाने के बजाए सीधा रायपुर लौट आए. इस अल्पप्रवास के दौरान जिला पुलिस और कांग्रेसियों में विवाद हो गया.

पढ़ें : सीएम भूपेश बघेल ने दी विकास कार्यों की सौगात, कहा-'सूरज की तरह ही चमके सूरजपुर'


'सीएम से नहीं मिलने दिया गया'
पीसीसी सचिव सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने ETV भारत से चर्चा कर कहा कि, जब से एसपी आए हैं, तभी से कम्युनिकेशन गैप बना हुआ है. ऐसा लग रहा था वह पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और विशेष तौर पर हमें उलझा कर के सीएम से नहीं मिलने दिया गया. हम सीएम से मिलना चाहते थे लेकिन एसपी ने मिलने नहीं दिया. जबकि मिलने वाले लोगों में पीसीसी सचिव समेत सभापति और महापौर शामिल थे.

cm bhupesh baghel visit katghora in korba
पीसीसी सचिव, महापौर नाराज

समय की थी कमी

एसपी अभिषेक मीणा ने ETV भारत से कहा कि सीएम का प्रवास बेहद कम समय के लिए था. हेलीपैड में वह मुश्किल से 1 मिनट ही रुकने वाले थे. सुरक्षा के कारणों से घेरे के भीतर प्रवेश करने नहीं दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.