ETV Bharat / state

Flying Squirrel: कोरबा में मिली दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी, वन विभाग ने किया ये काम - दुर्लभ गिलहरी

कोरबा जिले में दुर्लभ गिलहरी मिली है. ये गिलहरी गहरे काले रंग की है. इस गिलहरी की खास बात ये हैं कि ये उड़ती हैं. rare flying squirrel

दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी
flying squirrel
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 2:25 PM IST

कोरबा: किंग कोबरा वाले जिले की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया है. यहां दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी देखने को मिली है. उड़ने वाली गिलहरी कहां से आई ये पता नहीं चल पाया है क्योंकि एक ट्रक में मिली थी. वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

ट्रक में मिली दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी: शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में ट्रक चालकों ने ट्रक में एक अजीब जीव देखा. जिसे वे पहचान नहीं पाए. कहीं दूर से आने के चलते जीव भी काफी डरा हुआ था. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान किसी ने वन विभाग की वन्य जीव संरक्षण टीम को सूचना दी.

King Cobra: कोरबा में फिर मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
King cobra snake rescue in Korba: कोरबा में मिला 11 फीट का कोबरा, कुएं में बनाया था ठिकाना

जंगल में छोड़ा उड़ने वाली गिलहरी: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनोखे जीव की पहचान की. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये उड़ने वाली गिलहरी है. जो दुर्लभ रूप में पाई जाती है. इसके बाद टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

कोरबा में किंग कोबरा: बता दें कि कोरबा में कई दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ ही किंग कोबरा का बसेरा है. इन सांपों को सुरक्षित करने नेशनल हाइवे अथॉरिटी हाइवे पर बनने वाली सड़क पर टनल बनाने की योजना बना रहा है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हाइवे सड़क को पार करने के दौरान सांप गाड़ियों के नीचे आ जाते हैं.

कोरबा: किंग कोबरा वाले जिले की उपलब्धि में एक और नाम जुड़ गया है. यहां दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी देखने को मिली है. उड़ने वाली गिलहरी कहां से आई ये पता नहीं चल पाया है क्योंकि एक ट्रक में मिली थी. वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है.

ट्रक में मिली दुर्लभ उड़ने वाली गिलहरी: शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर के रिहायशी इलाके में ट्रक चालकों ने ट्रक में एक अजीब जीव देखा. जिसे वे पहचान नहीं पाए. कहीं दूर से आने के चलते जीव भी काफी डरा हुआ था. कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान किसी ने वन विभाग की वन्य जीव संरक्षण टीम को सूचना दी.

King Cobra: कोरबा में फिर मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
King cobra snake rescue in Korba: कोरबा में मिला 11 फीट का कोबरा, कुएं में बनाया था ठिकाना

जंगल में छोड़ा उड़ने वाली गिलहरी: वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अनोखे जीव की पहचान की. वन विभाग की टीम ने बताया कि ये उड़ने वाली गिलहरी है. जो दुर्लभ रूप में पाई जाती है. इसके बाद टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.

कोरबा में किंग कोबरा: बता दें कि कोरबा में कई दुर्लभ प्रजाति के सांपों के साथ ही किंग कोबरा का बसेरा है. इन सांपों को सुरक्षित करने नेशनल हाइवे अथॉरिटी हाइवे पर बनने वाली सड़क पर टनल बनाने की योजना बना रहा है. क्योंकि अक्सर देखा गया है कि हाइवे सड़क को पार करने के दौरान सांप गाड़ियों के नीचे आ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.