कोरबा: तेलंगाना में मतदान संपन्न होने के बाद अब पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर भी कयास लगाए जा रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई है. हालांकि लोगों के विचार में अंतर है.
किसको क्या लगता है: किसी को लगता है कि कांग्रेस की सरकर बनेगी, तो कोई बीजेपी की सरकार बनने का दावा कर रहा है. कुछ लोग तीसरे मोर्चे को भी सीट मिलने की बातें कह रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत ने सामान्य और राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों से बात की और ये जानने का प्रयास किया की एग्जिट पोल के विषय में उनके क्या विचार हैं.
तीसरे मोर्चे को मिल रही है सीट: सामाजिक कार्यकर्ता मनीराम जांगड़े का कहना है कि, "एग्जिट पोल के रुझान मैंने देखे हैं. लेकिन मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि, इस बार बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस को काफी सीट मिलेंगी. किसी भी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा. तीसरे मोर्चे की पार्टियों से बिना समर्थन लिए, कोई भी पार्टी अपनी सरकार प्रदेश में नहीं बना पाएगी. उन्हें हर हाल में समर्थन लेना ही पड़ेगा".
बीजेपी को स्पष्ट बहुमत: निहारिका क्षेत्र के व्यवसायी प्रकाश अग्रवाल का मानना है कि, इस बार प्रदेश में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. प्रकाश कहते हैं कि, "एग्जिट पोल के नतीजे चाहे कुछ भी दिखाएं, लेकिन वास्तव में भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत मिलने वाला है. भाजपा ने प्रदेशवासियों से जो वादा किया था. वह सभी वादे पूरे किए जाएंगे. भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलेगा".
कांग्रेस फिर बना रही है सरकार: कांग्रेस नेता श्याम नारायण सोनी का कहना है कि, यह पहले से ही तय था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. एग्जिट पोल के नतीजों से यह स्पष्ट हो चुका है कि, भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस की सरकार को जनता एक बार फिर से मौका देगी. "प्रदेश में जिस तरह से किसानों के हित में काम किया गया है. जो वादे कांग्रेस सरकार ने पूरे किए हैं. जनता उनसे प्रभावित है और अब यह पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी".
मातृ वंदन योजना का मिलेगा लाभ: भाजपा नेता अजय विश्वकर्मा कहते हैं कि, "अंतिम पल में भाजपा ने जो मातृ वंदना योजना के फॉर्म भरवाया. उससे काफी फर्क पड़ा है. प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार हैं. एग्जिट पोल के नतीजे अंतिम नहीं होते, एग्जिट पोल चाहे कुछ भी दिखाएं. लेकिन हमें यह पूरा विश्वास है कि प्रदेश में इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है".
सबके अपने अपने दावे हैं. 3 दिसंबर को ये पता चल जाएगा कि, किसके दावों में कितना दम है. जनता ने किसको सरकार बनाने के लिए अपना मत दिया और किसे नकार दिया.