ETV Bharat / state

नकदी के साथ जुआरी गिरफ्तार, बालको पुलिस ने की कार्रवाई - gambling

बालको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. वहीं पुलिस ने जुआरियों से करीब 19 हजार रुपये भी बरामद किए हैं.

Balco police action arrested gamblers with cash in korba
नकदी के साथ जुआरियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 31, 2020, 6:09 AM IST

Updated : May 31, 2020, 6:45 AM IST

कोरबा: बालको थाना अंतर्गत धनगांव के जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 29 मई को धनगावं जंगल में रूमगरा गांव के सत्यम सोनी बाहर के कुछ लोगों के साथ तास पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर बालको पुलिस ने एक टीम बनाकर धनगांव जंगल भेजा, जहां यह लोग जमाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे थे.

Balco police action arrested gamblers with cash in korba
नकदी के साथ जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोच लिया. पुलिस ने राजा रामकश्यप पिता गुलाब कश्यप कोहडिया दरी निवासी, कमल नारायण पिता पलटन राम मांझी ब्लाक कोरबा, विष्णु आंडे पिता तिजउ राम आंडे ब्लाक कोरबा, विदेशी दास पिता मुकुंद दास तराई डांड , जयलाल सिहं कवंर पिता बंधन सिंह कवंर सोनपुरी, सत्यम सोनी पिता आत्मा सोनी शिव नगर रूमगरा को हिरासत में लिया है. वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए.

पढ़े:कोरोना संकट : निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक बढ़ाया गया देशव्यापी लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से 18 हजार 800 रुपये नगद और तास पत्ती जब्त की है. जहां प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की ओर से लापरवाही की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धारों के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन और जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

कोरबा: बालको थाना अंतर्गत धनगांव के जंगल मे जुआ खेल रहे जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 29 मई को धनगावं जंगल में रूमगरा गांव के सत्यम सोनी बाहर के कुछ लोगों के साथ तास पत्ती से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है. सूचना पर बालको पुलिस ने एक टीम बनाकर धनगांव जंगल भेजा, जहां यह लोग जमाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे थे.

Balco police action arrested gamblers with cash in korba
नकदी के साथ जुआरियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोच लिया. पुलिस ने राजा रामकश्यप पिता गुलाब कश्यप कोहडिया दरी निवासी, कमल नारायण पिता पलटन राम मांझी ब्लाक कोरबा, विष्णु आंडे पिता तिजउ राम आंडे ब्लाक कोरबा, विदेशी दास पिता मुकुंद दास तराई डांड , जयलाल सिहं कवंर पिता बंधन सिंह कवंर सोनपुरी, सत्यम सोनी पिता आत्मा सोनी शिव नगर रूमगरा को हिरासत में लिया है. वहीं कुछ जुआरी भागने में सफल हो गए.

पढ़े:कोरोना संकट : निषिद्ध क्षेत्रों में 30 जून तक बढ़ाया गया देशव्यापी लॉकडाउन, नए दिशानिर्देश जारी

पुलिस की कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने पकड़े गये लोगों के पास से 18 हजार 800 रुपये नगद और तास पत्ती जब्त की है. जहां प्रशासन कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों की ओर से लापरवाही की जा रही है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पुलिस ने विभिन्न धारों के साथ ही धारा 144 का उल्लंघन और जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.

Last Updated : May 31, 2020, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.