ETV Bharat / state

तरुण और गोपाल में से किसी एक को मिल सकती है कोरबा की कमान

प्रदेश में एक-दो दिनों के भीतर ही बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो सकती है. इसके साथ ही जिलों में भी बदलाव होंगे, जिसके तहत कोरबा की कमान बीजेपी के वर्तमान महामंत्री तरुण मिश्रा और कद्दावर नेता गोपाल मोदी में से किसी एक को सौंपी जा सकती है.

Any one of Tarun and Gopal can get command in Korba
तरुण और गोपाल में से किसी एक को मिल सकती है कोरबा की कमान
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 4:23 PM IST

कोरबा: प्रदेश संगठन के साथ ही जिला स्तर पर भी बीजेपी में बदलाव तय है. एक-दो दिनों में बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो सकती है. इसके साथ ही जिलों में भी बदलाव होंगे. कोरबा की कमान बीजेपी के वर्तमान महामंत्री तरुण मिश्रा और कद्दावर नेता गोपाल मोदी में से किसी एक को सौंपी जा सकती है. कोरबा जिला अध्यक्ष के लिए इन्हीं दोनों के नाम हाईकमान को भेजे गए हैं. 1 दिन पहले जिले के प्रवास पर रहे जिला प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने भी जल्द ही प्रदेश और जिला अध्यक्षों की घोषणा होने के बात कही है.

तरुण और गोपाल में से किसी एक को मिल सकती है कोरबा की कमान


बीजेपी जिला अध्यक्ष के पद पर वर्तमान में अशोक चावलानी काबिज हैं, जिनके नेतृत्व क्षमता पर अब सवाल उठने लगे हैं. विधानसभा और लोकसभा के बाद स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कोरबा जिले से बीजेपी का लगभग सूफड़ा साफ हो गया है. इसके बाद संगठन के अंदर से ही विरोध सामने आने लगा था. व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यकर्ता खुलकर जिलाध्यक्ष का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से जिला अध्यक्ष के पद से चावलानी की विदाई लगभग तय मानी जा रही है.

नये जिला अध्यक्ष के लिए खेमेबाजी
चावलानी की विदाई के साथ ही नए जिला अध्यक्ष की घोषणा भी होनी है. अब इसके लिए भी बीजेपी में खेमेबाजी शुरू हो गई है. जिले में बीजेपी का संगठन कई भागों में बंटा हुआ है. अशोक चावलानी और पूर्व मेयर जोगेश लांबा, सांसद पुत्र विकास महतो, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समर्थक बंटे हुए हैं. जिले में बीजेपी के 4 से 5 खेमें हैं. जो कि जिले में बीजेपी की दुर्गति का भी एक बड़ा कारण है. अब अपने खेमे से जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए सभी खेमे सक्रिय हैं. सभी अपने खेमे से ही जिला अध्यक्ष बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं.

इसी हफ्ते हो सकती है नियुक्ति
प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कोरबा जिला प्रभारी सच्चिदानंद उपासने की माने तो एक निजी कार्यक्रम के कारण वे व्यस्त थे, जिसके बाद अब जल्द ही बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के 1 या 2 दिनों के भीतर ही जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं जिला अध्यक्ष कौन होगा, इसकी रायशुमारी पहले ही पूर्ण हो चुकी है, अभी सिर्फ नाम घोषित होना बचा है.

कोरबा: प्रदेश संगठन के साथ ही जिला स्तर पर भी बीजेपी में बदलाव तय है. एक-दो दिनों में बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी हो सकती है. इसके साथ ही जिलों में भी बदलाव होंगे. कोरबा की कमान बीजेपी के वर्तमान महामंत्री तरुण मिश्रा और कद्दावर नेता गोपाल मोदी में से किसी एक को सौंपी जा सकती है. कोरबा जिला अध्यक्ष के लिए इन्हीं दोनों के नाम हाईकमान को भेजे गए हैं. 1 दिन पहले जिले के प्रवास पर रहे जिला प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने भी जल्द ही प्रदेश और जिला अध्यक्षों की घोषणा होने के बात कही है.

तरुण और गोपाल में से किसी एक को मिल सकती है कोरबा की कमान


बीजेपी जिला अध्यक्ष के पद पर वर्तमान में अशोक चावलानी काबिज हैं, जिनके नेतृत्व क्षमता पर अब सवाल उठने लगे हैं. विधानसभा और लोकसभा के बाद स्थानीय निकाय और ग्राम पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कोरबा जिले से बीजेपी का लगभग सूफड़ा साफ हो गया है. इसके बाद संगठन के अंदर से ही विरोध सामने आने लगा था. व्हाट्सएप ग्रुप में कार्यकर्ता खुलकर जिलाध्यक्ष का विरोध कर रहे थे, जिसकी वजह से जिला अध्यक्ष के पद से चावलानी की विदाई लगभग तय मानी जा रही है.

नये जिला अध्यक्ष के लिए खेमेबाजी
चावलानी की विदाई के साथ ही नए जिला अध्यक्ष की घोषणा भी होनी है. अब इसके लिए भी बीजेपी में खेमेबाजी शुरू हो गई है. जिले में बीजेपी का संगठन कई भागों में बंटा हुआ है. अशोक चावलानी और पूर्व मेयर जोगेश लांबा, सांसद पुत्र विकास महतो, पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन, पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के समर्थक बंटे हुए हैं. जिले में बीजेपी के 4 से 5 खेमें हैं. जो कि जिले में बीजेपी की दुर्गति का भी एक बड़ा कारण है. अब अपने खेमे से जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए सभी खेमे सक्रिय हैं. सभी अपने खेमे से ही जिला अध्यक्ष बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं.

इसी हफ्ते हो सकती है नियुक्ति
प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कोरबा जिला प्रभारी सच्चिदानंद उपासने की माने तो एक निजी कार्यक्रम के कारण वे व्यस्त थे, जिसके बाद अब जल्द ही बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होगी. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के 1 या 2 दिनों के भीतर ही जिला अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा कर दी जाएगी. वहीं जिला अध्यक्ष कौन होगा, इसकी रायशुमारी पहले ही पूर्ण हो चुकी है, अभी सिर्फ नाम घोषित होना बचा है.

Last Updated : Mar 11, 2020, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.