कोरबा: जिले के दीपका क्षेत्र से गुरुवार की सुबह एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो एसईसीएल के दीपका कोयला खदान के भीतर हुए दो गुट के बीच हुए टकराव का है. जिसमें एक व्यक्ति चाकू लहराते हुए दिख रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चाकू लहराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरा मामला खदान के भीतर कोयला लोडिंग को लेकर मची होड़ का नतीजा है. कोयला पहले लोड करने की प्रतिस्पर्धा के कारण कोयला लदान में लगे दो गुट आपस में भिड़ गए.
ये है पूरा मामला : इस मामले में रोहित कश्यप ने शिकायत की है. रोहित ने शिकायत में लिखा है " मैं सिरकी में रहता हूं. कोयला लिप्टर संतोष सिंह के साथ दीपका खदान में कोयला लोडिगं का काम करता हूं. 19 जनवरी को सुबह करीब 09 बजे मैं 15 नम्बर कोयला स्टाक दीपका में कोयला लोड करा रहा था. उसी दौरान दुर्गा तिवरता ट्रांसपोर्ट का सुपरवाइजर अपने ट्रेलर को पहले लोड कराने के लिए विवाद करने लगा. उसी समय उसका साथी राजेश पाण्डेय , लक्ष्मी ठाकुर व अन्य लोग आये और सब मिलकर मुझे गाली देते हुये मारपीट करने लगे.
उसी दौरान राजेश पाण्डेय ने चाकू निकाला और मुझे दिखाकर लहराते हुए मुझे डरा रहा था. मारपीट में मेरे सीने व गर्दन में नाखुन से चोट के निशान बन गए हैं".
Korba crime news :दीपका में कोयला के लिए वर्चस्व की लड़ाई , चाकू दिखाकर फैलाई दहशत
आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज : पुलिस ने इस मामले में राजेश पांडे, लक्ष्मी ठाकुर, दुर्गा व अन्य के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने राजेश पांडे को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया है. इस मामले में राजेश पांडे और उनके साथियों ने भी रोहित कश्यप और उसके गुट के खिलाफ लिखित शिकायत की है. जिसमें कहा है कि पहले विरोधी गुट ने चाकू दिखाया. जिसे हम छीनकर बचाव का प्रयास कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने एक रोहित कश्यप गुट की शिकायत पर राजेश पांडे के खिलाफ कार्रवाई की है. जबकि दूसरे गुट के आवेदन पर फिलहाल कोई एक्शन नहीं लिया गया है.
शिकायत पर की गई कार्रवाई, दूसरे गुटका भी आवेदन मिला : इस मामले की जांच कर रहे दीपका थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक परमेश्वर राठौर ने बताया "दीपका खदान के भीतर दो गुटों के बीच झड़प हुई है. चाकू लहराने की शिकायत पर आरोपी राजेश पांडे के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे रिमांड पर जेल भेजा गया है. दूसरे गुट ने भी लिखित आवेदन पेश कर शिकायत की है. जिसकी जांच की जा रही है".