ETV Bharat / state

भोपाल में फंसी कोरबा की 5 युवतियां, सीएम से लगाई घर पहुंचाने की गुहार - कोरबा न्यूज

लॉकडाउन के बाद छत्तीसगढ़ के कोरबा की 5 युवतियां मध्यप्रदेश के भोपाल में फंस गई हैं. पांचों युवतियों ने सीएम भूपेश बघेल से घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

4 girls of korba trapped in bhopal after lockdown
लॉक डाउन के बाद भोपाल में फंसी कोरबा की 4 युवतियां
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 3:27 PM IST

कोरबा: गारमेंट कम्पनी में काम करने गई छत्तीसगढ़ की 5 युवतियां लॉकडाउन के बाद भोपाल में फंस गई हैं. जिसमें से 4 युवतियां कोरबा की रहने वाली है जबकि 1 बिलासपुर की है. सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर इन युवतियों ने सीएम भूपेश बघेल से सुरक्षित घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

लॉकडाउन के बाद भोपाल में फंसी छत्तीसगढ़ की 5 युवतियां

4 युवतियां कोरबा के बुधवारी और CSEB कॉलोनी की रहने वाली है जबकि 1 युवती बिलासपुर की रहने वाली है.युवतियों ने वीडियो जारी कर अपनी आप बीती सुनाई है, युवतियों के मुताबिक दो महीने पहले सभी काम के सिलसिले में भोपाल पहुंची थी लेकिन लॉकडाउन के बाद कंपनी में काम बंद हो गया, तब से ये युवतियां वहीं फंस गई हैं, युवतियों ने कहा कि इनके पास पैसे भी खत्म हो गए हैं.

फिलहाल सभी युवतियां भोपाल के कोलार स्थित इन्वोटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास स्थित एक कॉलोनी में रह रही हैं. युवतियों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वीडियो में गुहार लगाने वाली युवती का नाम पूजा है. और उसका मोबाइल नंबर +918085859741 है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है.

कोरबा: गारमेंट कम्पनी में काम करने गई छत्तीसगढ़ की 5 युवतियां लॉकडाउन के बाद भोपाल में फंस गई हैं. जिसमें से 4 युवतियां कोरबा की रहने वाली है जबकि 1 बिलासपुर की है. सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर इन युवतियों ने सीएम भूपेश बघेल से सुरक्षित घर पहुंचाने की गुहार लगाई है.

लॉकडाउन के बाद भोपाल में फंसी छत्तीसगढ़ की 5 युवतियां

4 युवतियां कोरबा के बुधवारी और CSEB कॉलोनी की रहने वाली है जबकि 1 युवती बिलासपुर की रहने वाली है.युवतियों ने वीडियो जारी कर अपनी आप बीती सुनाई है, युवतियों के मुताबिक दो महीने पहले सभी काम के सिलसिले में भोपाल पहुंची थी लेकिन लॉकडाउन के बाद कंपनी में काम बंद हो गया, तब से ये युवतियां वहीं फंस गई हैं, युवतियों ने कहा कि इनके पास पैसे भी खत्म हो गए हैं.

फिलहाल सभी युवतियां भोपाल के कोलार स्थित इन्वोटिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के पास स्थित एक कॉलोनी में रह रही हैं. युवतियों ने भूपेश सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

वीडियो में गुहार लगाने वाली युवती का नाम पूजा है. और उसका मोबाइल नंबर +918085859741 है, जिस पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.