कोरबा: बिलासपुर संभाग के आईजी रतनलाल डांगी ने 2 दिन पहले जिले के पुलिस महकमे को नशे के खिलाफ सख्ती बरतने का निर्देश दिया था. ETV भारत से चर्चा के दौरान भी उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि नशा समाज को खोखला कर रहा है. यह अपराधों को बढ़ावा देने में भी काफी हद तक जिम्मेदार होता है. इसलिए अपराध के जड़, नशे पर चोट करना जरूरी है. इसका असर जिले में दिखने लगा है. कोतवाली पुलिस ने नशीली दवाओं की 100 शीशियों के साथ शहर के 2 रसूखदार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम आलोक अग्रवाल और राज चौहान हैं.
बिलासपुर रेंज की कमान आईजी रतनलाल डांगी को मिलते ही नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है. कोरबा प्रवास के दौरान आईजी ने नशे के समान बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने आईजी बनने के बाद अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है. साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों की जानकारी सीधे उन्हें देने की अपील की थी.
पढ़ें-'ताबड़तोड़ एक्शन वाले आईजी ने कहा कि हम जनता के सेवक हैं, राजा नहीं'
नशीली दवाओं के साथ आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने एक डीलर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 100 नग प्रतिबंधीय सीरप जब्त किया गया है. मुखबिर के माध्यम से पुलिस को ओडिशा पासिंग गाड़ी कोरबा में लाए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने चौक पर नाकाबंदी कर जांच की, कार में नशीली दवा पाई गई, मामले में आरोपियों को न्यायीक रिमांड पर जेल भेजा गया है.