कोरबा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. कोरबा में भी आज से लेकर 2 अक्टूबर तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
कोरबा में कोरोना विस्फोट हुआ है. मंगलवार को जिले में एक साथ 181 नए मरीजों की पहचान हुई है. पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से जिले में हड़कंप है. कोरबा में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं. वहीं कई पुलिसकर्मी भी कोरोना की चपेट में हैं. कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर जिले में 23 सितंबर से 2 अक्टूबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.
पढ़ें: सब्जी, किराना दुकान बंद रखने का दिखा असर, लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा सन्नाटा
एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव
जिले के ग्रामीण अंचल में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. इससे पहले कोरबा में एक साथ 134 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सीपेट कोविड अस्पताल के 7 कर्मचारी, कोविड हॉस्पिटल की डॉक्टर सहित 2 स्वास्थ्यकर्मी, करतला विकासखंड के ग्राम बरपाली में 4, छोटे नवापारा में 7, फरसवानी में 6, पचपेढ़ी से 7 संक्रमित मिले हैं. संक्रमित पाए गई मरीजों में 2, 4 और सात साल के 4 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं पुलिस लाइन कोरबा में भी एक साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कोरबा में कोरोना के मरीज
तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने प्रशासन के लिए नई मुश्किलें पैदा कर दी हैं. कोरबा जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार 500 के करीब है. वर्तमान में लगभग 900 मरीज एक्टिव हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण अब भयावह रूप ले रही है. मंगलवार को प्रदेश में 2 हजार 736 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 90 हजार 917 पहुंच गई है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 38 हजार 198 है. मंगलवार को 28 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 718 मरीजों की मौत हो चुकी है.