कोंडागांव: फरसगांव के गांव कोर्रा बड़गांव में कुएं में गिर कर एक महिला की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस थाने से मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्रा बड़गांव निवासी मृतिका फगनी बाई नया त्योहार मनाने के बाद अपने भाई के घर जाने के लिए निकली थी. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की लेकिन महिला का पता नहीं चला.
परिवार की सदस्य ने देखा शव
मृतिका के परिवार की सदस्य रामवती पोयम घर की बाड़ी में बने कुएं में हाथ पैर धोने गई थी, तभी उसने पानी में शव को उल्टा तैरते हुआ देखा और इसकी सूचना घर वालों को दी.
पढ़ें :लुटेरे पुलिसवालों पर चला कानून का डंडा, हुए निलंबित
पुलिस ने शुरू की जांच
परिजनों ने हादसे की सूचना फरसगांव थाने में दी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.