ETV Bharat / state

कोंडागांव : बस आगजनी मामले में 2 निलंबित आरक्षक ही निकले आरोपी - नक्सली बन्दूक कोंडागांव

कोंडागांव-नारायणपुर में हुई बस आगजनी की घटना के आरोपियों का खुलासा कर दिया गया है.

कोंडागांव-नारायणपुर में हुई बस आगजनी की घटना के आरोपियों का खुलासा कर दिया गया है.
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 2:21 PM IST

कोंडागांव: कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में अब तक नक्सलियों पर संदेह किया जा रहा था, लेकिन बस में आगजनी करने वाले पुलिस के ही दो निलंबित आरक्षक हैं.

बस आगजनी मामले में 2 निलंबित आरक्षक ही निकले आरोपी

बनाई लूट की योजना
मामले में एक आरक्षक 420 के अपराध की सजा में जमानत पर है और दूसरा कई दिनों से बिना सूचना ड्यूटी से नदारद था. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और नकदी रकम भी बरामद की गई है, जो कि आगजनी की घटना के दौरान यात्रियों से लूटे गए थे. वहीं आरोपियों के पास से कट्टानुमा नकली बंदूक भी जब्त किया है.

ड्यूटी से लंबे समय से नदारद मामले का मास्टर माइंड माधव कुलदीप जो कि आरक्षक के पद पर था. उसने दूसरे निलंबित आरक्षक के साथ मिलकर पूरी योजना लूट के इरादे से बनाई, जिसमें कुछ अन्य लोग भी उनके साथ शामिल हो गए.

मोबाइल फोन के लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
घटना के तरीके और यात्रियों के बयानों से पुलिस को नक्सली घटना होने का संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. इसमें यात्रियों के लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन पताकर पुलिस ने संबंधित लोकेशन पर रेड मारी, जिसमें आरोपी पकड़े गए और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. मामले का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

कोंडागांव: कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में अब तक नक्सलियों पर संदेह किया जा रहा था, लेकिन बस में आगजनी करने वाले पुलिस के ही दो निलंबित आरक्षक हैं.

बस आगजनी मामले में 2 निलंबित आरक्षक ही निकले आरोपी

बनाई लूट की योजना
मामले में एक आरक्षक 420 के अपराध की सजा में जमानत पर है और दूसरा कई दिनों से बिना सूचना ड्यूटी से नदारद था. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और नकदी रकम भी बरामद की गई है, जो कि आगजनी की घटना के दौरान यात्रियों से लूटे गए थे. वहीं आरोपियों के पास से कट्टानुमा नकली बंदूक भी जब्त किया है.

ड्यूटी से लंबे समय से नदारद मामले का मास्टर माइंड माधव कुलदीप जो कि आरक्षक के पद पर था. उसने दूसरे निलंबित आरक्षक के साथ मिलकर पूरी योजना लूट के इरादे से बनाई, जिसमें कुछ अन्य लोग भी उनके साथ शामिल हो गए.

मोबाइल फोन के लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
घटना के तरीके और यात्रियों के बयानों से पुलिस को नक्सली घटना होने का संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. इसमें यात्रियों के लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन पताकर पुलिस ने संबंधित लोकेशन पर रेड मारी, जिसमें आरोपी पकड़े गए और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. मामले का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.

Intro:नारायणपुर- कोंडागांव- नारायणपुर मार्ग पर बस्तर ट्रेवल्स की बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है । बस में आगजनी करने पर अब तक नक्सलियों पर संदेह किया जा रहा था , लेकिन बस में आगजनी करने वाले पुलिस के दो निलम्बित आरक्षक निकले।Body:जिसमे से एक 420 के अपराध की सज़ा में जमानत में बाहर है तो दूसरा कई दिनों से बिना सूचना ड्यूटी से नदारद था । आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और नगदी रकम भी बरामद की गई है जो कि आगजनी की घटना के दौरान यात्रियों से लुटे गए थे। आरोपियों के पास से कटटा नुमा नक्सली बन्दूक भी मिला है। मामले मे मास्टर माइंड माधव कुलदीप जो कि आरक्षक के पद पर था औए ड्यूटी से लंबे समय से नदारद चल रहा था , उसके द्वारा अपने एक अन्य निलम्बित आरक्षक साथी हिरदु कमेटी जो कि 420 का आरोपी है उसके साथ मिलकर यह पूरी योजना लुट के इरादे से बनाई थी जिसमे कुछ अन्य लोग भी उनके साथ शामिल थे ।Conclusion:यात्रियों के लुटे मोबाइल फोन के लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
घटना के तरिके और यात्रियो के बयान से पुलिस को नक्सली घटना होने पर संदेह हुआ जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की, इसमे यात्रियों के लुटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन पता कर पुलिस ने सम्बन्धित लोकेशन में रेड मारी जिसमे आरोपी पकड़े गए और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया है , मामले का एक आरोपी फरार है जिसकीं तलाश में पुलिस जुटी हई है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.