कोंडागांव: कोंडागांव-नारायणपुर मार्ग पर बस में आगजनी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मामले में अब तक नक्सलियों पर संदेह किया जा रहा था, लेकिन बस में आगजनी करने वाले पुलिस के ही दो निलंबित आरक्षक हैं.
बनाई लूट की योजना
मामले में एक आरक्षक 420 के अपराध की सजा में जमानत पर है और दूसरा कई दिनों से बिना सूचना ड्यूटी से नदारद था. आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन और नकदी रकम भी बरामद की गई है, जो कि आगजनी की घटना के दौरान यात्रियों से लूटे गए थे. वहीं आरोपियों के पास से कट्टानुमा नकली बंदूक भी जब्त किया है.
ड्यूटी से लंबे समय से नदारद मामले का मास्टर माइंड माधव कुलदीप जो कि आरक्षक के पद पर था. उसने दूसरे निलंबित आरक्षक के साथ मिलकर पूरी योजना लूट के इरादे से बनाई, जिसमें कुछ अन्य लोग भी उनके साथ शामिल हो गए.
मोबाइल फोन के लोकेशन से पकड़े गए आरोपी
घटना के तरीके और यात्रियों के बयानों से पुलिस को नक्सली घटना होने का संदेह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर मामले की जांच शुरू की. इसमें यात्रियों के लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन पताकर पुलिस ने संबंधित लोकेशन पर रेड मारी, जिसमें आरोपी पकड़े गए और कड़ी पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया. मामले का एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.