ETV Bharat / state

केशकाल में किसानों पर फिर बरसी लाठियां, पत्रकार भी हुए घायल - भूपेश बघेल का पुतला दहन

केशकाल में धान खरीदी के मुद्दे को लेकर किसानों ने फिर चक्काजाम कर दिया. किसानों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने किसानों पर सख्ती की है. जिससे गुस्साये किसानों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मुख्यमंत्री का पूतला फूंकने का प्रयास किया.

Police showers sticks on farmers in Kondagaon
केशकाल में किसानों पर फिर बरसी लाठियां
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 12:06 AM IST

कोंडागांव: धान खरीदी में अनियमितता से परेशान किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा. कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान आज फिर सड़क पर उतर आये. सड़क पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप रहा. किसानों ने करीब 6 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा. चक्काजाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

केशकाल में किसानों पर फिर बरसी लाठियां

किसान प्रशासन के आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी न होने से नाराज थे. दरअसल किसानों ने मंगलवार को भी चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने किसानों को धान खरीदी में हो रही परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया था. लेकिन मांगे पूरी न होने के कारण आक्रोशित किसानों ने केशकाल के विश्रामपुरी चौक पर फिर से धरना-प्रदर्शन किया. दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक करीब 9 घंटे NH-30 के जाम रहने से हाहाकार मच गया है.

किसान और पत्रकारों को आई चोटें
लगातार 9 घंटे से लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे किसान और आक्रोशित हो गए. जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. जिसमें किसानों के साथ कई पत्रकार भी घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोंडागांव: धान खरीदी में अनियमितता से परेशान किसानों का गुस्सा आज फूट पड़ा. कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसान आज फिर सड़क पर उतर आये. सड़क पर उतरे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. किसानों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन ठप रहा. किसानों ने करीब 6 घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम रखा. चक्काजाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

केशकाल में किसानों पर फिर बरसी लाठियां

किसान प्रशासन के आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी न होने से नाराज थे. दरअसल किसानों ने मंगलवार को भी चक्काजाम कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन ने किसानों को धान खरीदी में हो रही परेशानी को दूर करने का आश्वासन दिया था. लेकिन मांगे पूरी न होने के कारण आक्रोशित किसानों ने केशकाल के विश्रामपुरी चौक पर फिर से धरना-प्रदर्शन किया. दोपहर 1 बजे से रात 8:30 बजे तक करीब 9 घंटे NH-30 के जाम रहने से हाहाकार मच गया है.

किसान और पत्रकारों को आई चोटें
लगातार 9 घंटे से लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया, जिससे किसान और आक्रोशित हो गए. जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. जिसमें किसानों के साथ कई पत्रकार भी घायल हुए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 12:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.