कोंडागांव: एसपी सिद्धार्थ तिवारी की ओर से चलाए जा रहे जब्ती वाहन निराकरण अभियान के तहत फरसगांव थाना में सालों से रखे वाहन सहित अन्य सामानों को सुव्यवस्थित किया गया है. जब्त वाहन के निराकरण के लिए अभियान चलाकर वाहन मालिकों का पता लगाया गया. इस दौरान फरसगांव थाना में रखे हुए 13 बाइक को उनके मालिकों को सौंपा गया. वापस किए गए वाहनों में से साल 2016 के 3, साल 2017 के 2, साल 2018 के 4 और साल 2020 के 1 वाहन है.
ये सभी वाहन एक्सीडेंट प्रकरण के हैं और 3 वाहन ऐसे हैं, जिसमें प्रार्थी स्वयं चलाकर दुर्घटना का शिकार हुए थे. प्रार्थी को इलाज के लिए फरसगांव अस्पताल छोड़ा गया था, जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था और वाहन को थाने में लाकर सुरक्षित रखा गया था. जिसके बाद प्रार्थी वाहन लेने थाना नहीं पहुंचा था. जिसके बाद उनसे संपर्क करके उसका वाहन सौंपा गया है.
नाश्ते के बाद दिया गया वाहन
उपरोक्त वाहनों के मालिकों को सूचित कर वाहन सौंपने के लिए थाना तलब किया गया था, जो सभी वाहन मालिक अपने रिश्तेदारों के साथ वाहन प्राप्त करने थाना पहुंचे थे. जिन्हे थाने में नाश्ते के बाद सभी को उनके वाहन सौंप दिए गए.
वाहन मालिकों का बचा खर्च
वाहन मिलने के बाद सभी वाहन मालिकों ने खुशी जाहिर की. पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना की जा रही है. इसके अलावा वाहन मालिकों ने कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस की ओर से स्वयं से वाहन देने से उनका खर्च बच गया.
380 वाहनों की सूची तैयार
कोंडागांव एसपी सिद्धार्थ तिवारी की पहल से जिले में अब तक 25 वाहनों को उनके मालिकों को दिया जा चुका है. साथ ही थानों में जब्त करीब 380 वाहनों को सूची तैयार कर वाहनों से निराकरण की कार्रवाई की जा रही है और वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है.