ETV Bharat / state

PCC चीफ मोहन मरकाम ने गाया गाना, कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई की

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाकर कोरोना योद्धाओं और कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की. साथ ही जो लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगातार डटे हुए हैं, सबको धन्यवाद भी दिया.

encouraged Corona Warriors
कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:18 PM IST

कोंडागांव : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुख्य मार्ग NH 30 पर रेस्ट हाउस के पास प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सहायता केंद्र खोला था, जिसका 10 दिनों तक संचालन करने के बाद मंगलवार को उन्होंने समापन किया. इस दौरान उन्होंने 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाकर सबकी हौसला अफजाई की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मोहन मरकाम ने गाया हम होंगे कामयाब गीत

पीसीसी चीफ ने कहा कि आगे भी वे प्रवासी मजदूरों की सहायता करते रहेंगे. कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस जवानों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना योद्धाओं के जयकारे के नारे लगाए और कहा कि कोरोना हमारे योद्धाओं की मेहनत और देशवासियों की हिम्मत से जरूर हारेगा.

पढ़ेंः-कोंडागांव: श्रमिकों की सहायता करने के लिए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

मोहन मरकाम ने गााना गाकर न सिर्फ कार्यकार्ताओं की हौसला अफजाई की, बल्कि सभी कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया.

पढ़ेंः-कोंडागांव में अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च, नियमों का पालने करने की अपील

बता दें कि 16 मई से शुरू किए गए श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से हजारों मजदूर जो कोंडागांव NH-30 से होकर आवागमन कर रहे थे, उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की. वहीं पैदल जा रहे मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था, दोपहिया वाहन से जाने वालों के लिए ईंधन की व्यवस्था, यहां तक कि गाड़ी के खराब टायरों को बदलवाकर उन्हें उनके जिले तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश की गई.

पढ़ेंः-कोंडागांव: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मिली सौगात, जिले में बनेंगे 10 मॉडल छात्रावास

बता दें कि देश-प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीेज सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का दूसरे राज्यों से आना लगातार जारी है. इनकी मदद के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठन सामने आ रहे हैं, ताकि उन्हें गृहराज्य आने के दौरान हो रही परेशानियों से राहत मिल सके.

कोंडागांव : पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मुख्य मार्ग NH 30 पर रेस्ट हाउस के पास प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सहायता केंद्र खोला था, जिसका 10 दिनों तक संचालन करने के बाद मंगलवार को उन्होंने समापन किया. इस दौरान उन्होंने 'हम होंगे कामयाब एक दिन' गीत गाकर सबकी हौसला अफजाई की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

मोहन मरकाम ने गाया हम होंगे कामयाब गीत

पीसीसी चीफ ने कहा कि आगे भी वे प्रवासी मजदूरों की सहायता करते रहेंगे. कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन में खड़े होकर लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस जवानों, सफाईकर्मियों और सभी कोरोना योद्धाओं के जयकारे के नारे लगाए और कहा कि कोरोना हमारे योद्धाओं की मेहनत और देशवासियों की हिम्मत से जरूर हारेगा.

पढ़ेंः-कोंडागांव: श्रमिकों की सहायता करने के लिए कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान

मोहन मरकाम ने गााना गाकर न सिर्फ कार्यकार्ताओं की हौसला अफजाई की, बल्कि सभी कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया.

पढ़ेंः-कोंडागांव में अधिकारियों ने निकाला फ्लैग मार्च, नियमों का पालने करने की अपील

बता दें कि 16 मई से शुरू किए गए श्रमिक सहायता केंद्र के माध्यम से हजारों मजदूर जो कोंडागांव NH-30 से होकर आवागमन कर रहे थे, उनका कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. इसके साथ ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की. वहीं पैदल जा रहे मजदूरों के लिए वाहन की व्यवस्था, दोपहिया वाहन से जाने वालों के लिए ईंधन की व्यवस्था, यहां तक कि गाड़ी के खराब टायरों को बदलवाकर उन्हें उनके जिले तक पहुंचाने के लिए हरसंभव कोशिश की गई.

पढ़ेंः-कोंडागांव: हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को मिली सौगात, जिले में बनेंगे 10 मॉडल छात्रावास

बता दें कि देश-प्रदेश में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीेज सामने आ रहे हैं और इनकी संख्या बढ़ती जा रही है. इसे नियंत्रित करने के लिए शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का दूसरे राज्यों से आना लगातार जारी है. इनकी मदद के लिए जनप्रतिनिधि और समाजसेवी संगठन सामने आ रहे हैं, ताकि उन्हें गृहराज्य आने के दौरान हो रही परेशानियों से राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.