कोंडागांव : मर्दापाल के जंगलों में सर्चिंग पर निकले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जवानों की फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ 10 से 15 नक्सलियों के शामिल होने की खबर है.
दरअसल, डीआरजी, एसटीएफ और थाना बल के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों पर नक्सलियों ने गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.
ऑपरेशन प्रभारी रमन उसेंडी ने बताया कि कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाने क्षेत्र में जवानों का संयुक्त दल रविवार दोपहर लगभग 3 बजे सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान वे हासेल की ओर बढ़े, जहां नक्सली खाना बनाने की तैयारी कर रहे थे. अचानक एसटीएफ जवानों की आहट सुनकर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने की कोशिश की पर स्थानीय पहाड़ी और जंगल से वाकिफ नक्सली तुमडीवाल, कीलम, बेचा की ओर भागने में सफल रहे. मौके से जवानों ने भोजन बनाने के बर्तन, कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की.