कोंडागांव: छत्तीसगढ़ शासन और पुलिस मुख्यालय रायपुर की ओर से जारी निर्देश का पालन करते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने दिवाली के शुभ अवसर पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में शहीदों के परिवार वालों से मुलाकात की. दिवाली के मौके पर शहीदों के परिवारों के घर पहुंचकर उन्होंने उन्हें दीपावली पर्व की शुभकामना दी और मिठाई और पटाखे बांटे.
वैसे तो 15 अगस्त या 26 जनवरी को शहीद जवानों के परिवार का सम्मान किया जाता है, लेकिन देश के प्रमुख त्योहारों में से एक दिवाली पर्व पर जनप्रतिनिधियों को इनके परिजनों या बच्चों के साथ त्योहार मनाना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं होता, ऐसे में पुलिस प्रशासन ने दिवाली पर्व में इनके साथ शरीक होकर खुशी बांटी.
शहीदों के परिजनों को दिए उपहार
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और सभी क्षेत्रों के पुलिस अनुविभागीय अधिकारियों और संबंधित थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले शहीदों के परिवारों के साथ दिवाली मनाई. शहीदों के परिजनों से मिलकर उन्हें दिवाली की बधाई के साथ फल, मिठाइयां, गिफ्ट, पटाखे भी दिए. जो अपने आप में एक अनूठी पहल है. इससे शहीदों के परिजनों को संबल मिलता है. उनके सपूतों ने देश की सुरक्षा में तो अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, लेकिन पुलिस विभाग आज भी उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ी है.
खिल उठे परिजनों के चेहरे
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने परिजनों से दिवाली के उपलक्ष्य में मुलाकात कर बताया कि ये विभाग की नैतिक जिम्मेदारी है कि जिन्होंने देश की सुरक्षा में अपना जीवन बलिदान कर दिया है, उनके परिजनों का वे ख्याल रखें. उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़े रहें. दिवाली पर जब एसपी और पुलिसकर्मी शहीदों के परिजनों से मिले तो उनके चेहरे खिल उठे.
पुलिस विभाग की नेक पहल
बहरहाल पुलिस विभाग ने शहीदों के परिजनों से दिवाली में याद कर उन्हें उनके सपूतों की कमी महसूस नहीं होने दी. उनके साथ दिवाली मनाई जो काबिल-ए-तारीफ है.
ETV भारत परिवार भी देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को नमन करता है और उनके परिजनों को दिवाली की शुभकामनाएं देता है