कोंडागांव: केशकाल में एक बाइक शो-रूम में देर रात अचानक आग लग गई. आग से करोड़ों रुपये की नुकसान की बात कही जा रही है. घटना में 60 से ज्यादा गाड़ियां जलकर खाक हो गई है. हालांकि घटना के दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
केशकाल में एक बाइक शो-रूम के व्यापारी सलीम आडवाणी के दुकान में देर रात अचानक धुआं उठता देख अफरा-तफरी मच गई. आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टी में पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि इस पर काबू नहीं पाया जा सका.
पढ़ें: नगरीय निकाय चुनाव : आज से प्रत्याशी दाखिल कर सकेंगे नामांकन पत्र
भीषण आग से शो-रूम में रखी बाइक के साथ अन्य सामान भी जलकर खाक हो गया. शो-रूम में रबर और प्लास्टिक का सामान ज्यादा होने के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया. लगातार फैलती आग को देख आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन केशकाल नगर पंचायत में फायर फाइटर उपलब्ध न होने के कारण कोंडागांव और कांकेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. करीब 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसमें भी कोंडागांव नगर पालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर ही खराब हो गई. जिसके बाद कांकेर से आये फायर ब्रिगेड वाहन से आग बुझाने की कोशिश की गई. जिसमें करीब दो घंटे लग गए. हालांकि दो घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया है.