कोंडागांव: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के शुरुआती दौर में ही गड़बड़ी देखने को मिल (paddy procurement center of Kondagaon) रही है. बारदानों के कमी संबंधी बड़ी गड़बड़ी बड़े बेन्दरी धान उपार्जन केन्द्र में सामने (corruption in paddy procurement center) आई है. यहां खरीदे गए कुल धान में कमी की शिकायत खाद्य विभाग को की गई थी.
कोंडागांव खाद्य विभाग की टीम ने किया जांच: शिकायत मिलने पर बड़े बेन्दरी के धान उपार्जन केन्द्र में कोंडागांव खाद्य विभाग की टीम ने जांच किया. केंद्र में जांच के दौरान खाद्य अमले ने फड़ में मौजूद धान भर्ती बारदानों की गणना की. जिसमें 23 बोरा मोटा धान कम पाया गया. उपार्जन केन्द्र में कम बारदाना मिलने का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट कोंडागांव जिला प्रशासन को भेजा गया है. Kondagaon latest news
क्या है पूरा मामला: धान खरीदी केन्द्र में धान लाए बगैर ही खरीदी बताया खरीदी बताया जाता. जिसे बाद में फिर बाजार से खरीद कर बराबर किया जाता है. पिछले सत्र में भी इसी तरह धान खरीदी केन्द्र में खरीदी सीजन खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से 100 बोरा धान डंप किया गया था. खाद्य विभाग के जांच में अवैध धान पाया गया. जिसके बाद खरीदी प्रभारी को जेल भेजा गया था. paddy procurement center of Kondagaon
यह भी पढ़ें: विशेष सत्र में आरक्षण पर चर्चा संभव: चरण दास महंत
23 बारदाना कम मिला: सहायक खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि "जांच समय तक कुल 2029 क्विंटल धान का उपार्जन हो चुका था. जिसमें पतला धान और मोटा धान का अलग अलग स्टैकिंग लगाया गया था. हमारे द्वारा धान बारदानों का भौतिक सत्यापन किया गया. अब तक मोटा धान 993 क्विंटल की खरीदी हुई है एवं उसके लिए जो बारदाना उपयोग होता है, उसकी तुलना में यहां 23 बारदाना कम मिला है. जो लगभग 9 क्विंटल 20 किलोग्राम है. जिसकी कुल कीमत 2640 रुपए समर्थन मूल्य के हिसाब से 24288 रुपए है.
कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट कोंडागांव जिला प्रशासन को भेजा: सहायक खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने बताया कि "खरीदी केंद्र में अनियमितता के संबंध में भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. हर वर्ष धान के बारदानों को स्टैकिंग करने के लिए धान भूसा की खरीदी भी की जाती है, पर केंद्र में पुराने सड़े हुए भूसा को ही उपयोग में लाकर स्टेकिंग किया जा रहा था." धान खरीदी केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं पाये जाने पर किए जाने पर सहायक खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि "सभी मामले का पूरा प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर कोंडागांव के समक्ष कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया जाएगा."