ETV Bharat / state

कोंडागांव: केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक, होनहेड जलप्रपात का भी लिया आनंद - महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी

छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक पिछले चार दिनों से बस्तर प्रवास पर है. इस दौरान शुक्रवार उन्होंने कोंडागांव जिला मुख्यालय में बैठक कर महिलाओं से सम्बंधित कई समस्याओं का निराकरण किया. साथ ही किरणमयी नायक ने होनहेड जलप्रपात का आनंद भी लिया.

chhattisgarh-state-women-commission-president-kiranmayi-nayak-listened-to-problem-of-women-in-kondagaon
केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:27 AM IST

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर है. इसी के तहत रविवार दोपहर किरणमयी नायक कोंडागांव से केशकाल पहुंची. इस दौरान उन्होंने गोबरहीन स्थित शिवलिंग का दर्शन किया. इसके बाद होनहेड जलप्रपात का आनंद लिया. वहीं किरणमयी नायक ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से रूबरू हुई. जहां उन्होंने महिलाओं से हो रहे अत्याचार और समस्याओं को जाना.

केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक

इस दौरान किरणमयी नायक जन चौपाल में ही कुछ समस्याओं का निराकरण किया. इसके बाद केशकाल जनपद पंचायत में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर महिला आयोग से संबंधित जानकारियां दी. साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कहा कि अगर आपके आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार का अत्याचार और प्रताड़ना हो रही हो, तो तत्काल हमें इसकी सूचना दें. महिलाओं पर अत्याचार होने से रोकना और उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक
Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
केशकाल के पंचवटी में किरणमयी नायक का स्वागत

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का जगदलपुर दौरा, 3 प्रकरणों का किया निपटारा

केशकाल के प्राकृतिक सौंदर्यता मोहित हुई किरणमयी नायक

किरणमयी नायक कार्यक्रम समाप्त करने के बाद भोजन और विश्राम के लिए पंचवटी पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 4 दिनों से मैं बस्तर के दौरे पर हूं. इन चार दिनों में मैने आयोग से संबंधित सुनवाई की. साथ ही वापसी के दौरान केशकाल घूमने का मन था. इस दौरान मुझे कई खूबसूरत जगहों में घुमाया गया, जिसके बारे में मैंने कभी सुना तक नहीं था. मैने गोबरहीन का शिवलिंग देखा. साथ ही होनहेड जलप्रपात का भी आनंद लिया.

Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
किरणमयी नायक ने होनहेड जलप्रपात का आनंद लिया

राज्य महिला आयोग ने सरकार से की अपर कलेक्टर को सस्पेंड करने की अनुशंसा

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है
किरणमयी नायक ने कहा कि मैं चाहती हूं कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़े. एक महिला दूसरी महिला की मदद कर सके. साथ ही कोई भी महिला अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से न डरें. मजबूत बने और आत्मनिर्भर बने. यही हमारी कोशिश है.

Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
किरणमयी नायक का किया गया स्वागत

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर है. इसी के तहत रविवार दोपहर किरणमयी नायक कोंडागांव से केशकाल पहुंची. इस दौरान उन्होंने गोबरहीन स्थित शिवलिंग का दर्शन किया. इसके बाद होनहेड जलप्रपात का आनंद लिया. वहीं किरणमयी नायक ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से रूबरू हुई. जहां उन्होंने महिलाओं से हो रहे अत्याचार और समस्याओं को जाना.

केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक

इस दौरान किरणमयी नायक जन चौपाल में ही कुछ समस्याओं का निराकरण किया. इसके बाद केशकाल जनपद पंचायत में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर महिला आयोग से संबंधित जानकारियां दी. साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कहा कि अगर आपके आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार का अत्याचार और प्रताड़ना हो रही हो, तो तत्काल हमें इसकी सूचना दें. महिलाओं पर अत्याचार होने से रोकना और उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.

Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
केशकाल में महिलाओं से रूबरू हुई किरणमयी नायक
Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
केशकाल के पंचवटी में किरणमयी नायक का स्वागत

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का जगदलपुर दौरा, 3 प्रकरणों का किया निपटारा

केशकाल के प्राकृतिक सौंदर्यता मोहित हुई किरणमयी नायक

किरणमयी नायक कार्यक्रम समाप्त करने के बाद भोजन और विश्राम के लिए पंचवटी पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 4 दिनों से मैं बस्तर के दौरे पर हूं. इन चार दिनों में मैने आयोग से संबंधित सुनवाई की. साथ ही वापसी के दौरान केशकाल घूमने का मन था. इस दौरान मुझे कई खूबसूरत जगहों में घुमाया गया, जिसके बारे में मैंने कभी सुना तक नहीं था. मैने गोबरहीन का शिवलिंग देखा. साथ ही होनहेड जलप्रपात का भी आनंद लिया.

Chhattisgarh State Women Commission President Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
किरणमयी नायक ने होनहेड जलप्रपात का आनंद लिया

राज्य महिला आयोग ने सरकार से की अपर कलेक्टर को सस्पेंड करने की अनुशंसा

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है
किरणमयी नायक ने कहा कि मैं चाहती हूं कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़े. एक महिला दूसरी महिला की मदद कर सके. साथ ही कोई भी महिला अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से न डरें. मजबूत बने और आत्मनिर्भर बने. यही हमारी कोशिश है.

Kiranmayi Nayak listened to problem of women in kondagaon
किरणमयी नायक का किया गया स्वागत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.