कोंडागांव: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर है. इसी के तहत रविवार दोपहर किरणमयी नायक कोंडागांव से केशकाल पहुंची. इस दौरान उन्होंने गोबरहीन स्थित शिवलिंग का दर्शन किया. इसके बाद होनहेड जलप्रपात का आनंद लिया. वहीं किरणमयी नायक ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं से रूबरू हुई. जहां उन्होंने महिलाओं से हो रहे अत्याचार और समस्याओं को जाना.
इस दौरान किरणमयी नायक जन चौपाल में ही कुछ समस्याओं का निराकरण किया. इसके बाद केशकाल जनपद पंचायत में स्व सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात कर महिला आयोग से संबंधित जानकारियां दी. साथ ही महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें कहा कि अगर आपके आस-पास के क्षेत्र में किसी प्रकार का अत्याचार और प्रताड़ना हो रही हो, तो तत्काल हमें इसकी सूचना दें. महिलाओं पर अत्याचार होने से रोकना और उन्हें न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक का जगदलपुर दौरा, 3 प्रकरणों का किया निपटारा
केशकाल के प्राकृतिक सौंदर्यता मोहित हुई किरणमयी नायक
किरणमयी नायक कार्यक्रम समाप्त करने के बाद भोजन और विश्राम के लिए पंचवटी पहुंची. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पिछले 4 दिनों से मैं बस्तर के दौरे पर हूं. इन चार दिनों में मैने आयोग से संबंधित सुनवाई की. साथ ही वापसी के दौरान केशकाल घूमने का मन था. इस दौरान मुझे कई खूबसूरत जगहों में घुमाया गया, जिसके बारे में मैंने कभी सुना तक नहीं था. मैने गोबरहीन का शिवलिंग देखा. साथ ही होनहेड जलप्रपात का भी आनंद लिया.
राज्य महिला आयोग ने सरकार से की अपर कलेक्टर को सस्पेंड करने की अनुशंसा
महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ही हमारा उद्देश्य है
किरणमयी नायक ने कहा कि मैं चाहती हूं कि शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाओं में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़े. एक महिला दूसरी महिला की मदद कर सके. साथ ही कोई भी महिला अपने ऊपर हो रहे अत्याचार से न डरें. मजबूत बने और आत्मनिर्भर बने. यही हमारी कोशिश है.