रायपुर : 12 साल में एक बार होने वाला महाकुंभ का आयोजन प्रयागराज में 13 जनवरी से लेकर अगले डेढ़ महीने तक चलेगा. महाकुंभ में देश-विदेश के करोड़ों लोग इस महाकुंभ मेले में पहुंचेंगे. महाकुंभ मेले में लोगों की भीड़ को देखते हुए छत्तीसगढ़ महाकुंभ स्पेशल ट्रेन दुर्ग बिलासपुर और रायपुर से अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे जोन से 28 फेरों में महाकुंभ के लिए अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों की आवाजाही रहेगी.महाकुंभ के लिए चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों में जनरल एसी और स्लीपर कोच भी शामिल है.
28 फेरों में चलाई जाएगी ट्रेन : रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी के मुताबिक महाकुंभ मेले के लिए रायपुर दुर्ग और बिलासपुर से 10 ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में किया जा रहा है. इसके साथ ही दूसरे जोन से मिलाकर छत्तीसगढ़ से 28 फेरों में ट्रेन चलाई जा रही है. महाकुंभ मेले को देखते हुए चलाई जा रही. स्पेशल ट्रेनों में जनरल कोच, एसी थर्ड, एसी स्लीपर जैसे कोच लगाए गए हैं. कुछ ऐसी ट्रेन चलाए जाने को लेकर भी प्लानिंग की जा रही है जो कि पूरी तरह से जनरल और स्लीपर ही रहेगा. वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
महाकुंभ में जिस समय ज्यादा भीड़ की संभावना रहेगी. अलग-अलग तारीख या तिथियों में जनरल ट्रेन चलाने का भी प्रयास किया जा रहा है. दुर्ग बिलासपुर और रायपुर से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन जो निकल रही है वहां पर काउंटर भी बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है. पूरा ध्यान रखा जा रहा है. चाहे वह खाने की समस्या हो पानी की समस्या हो या फर्स्ट एड की समस्या. हर दिन 48 से 72 घंटे की वेटिंग लिस्ट उसको ध्यान में रखते हुए ट्रेन के डिपार्चर से पहले आरपीएफ स्क्वॉड के साथ ही टीटी का स्क्वॉड भी तैनात रहता है- अवधेश कुमार त्रिवेदी, सीनियर डीसीएम
- गाड़ी नंबर 08562 विशाखापट्टनम से गोरखपुर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 3 फेरों के लिए 5 जनवरी 19 जनवरी और 16 फरवरी को चलाई जाएगी.
- गाड़ी नंबर 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से विशाखापट्टनम महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलाई जाएगी. जो 8 जनवरी, 11 जनवरी, 18 जनवरी,22 जनवरी, 25 जनवरी और 1 फरवरी को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08530 विशाखापट्टनम से दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 6 फेरों के लिए चलेगी. जो 9 जनवरी, 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 27 फरवरी को चलेगी.
- गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर से विशाखापट्टनम महाकुंभ स्पेशल 3 फेरों के लिए चलाई जाएगी. जो कि 8 जनवरी 22 जनवरी और 19 फरवरी को चलेगी.
- गाड़ी नंबर 8251 रायगढ़ से वाराणसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 1 फेरे के लिए चलेगी 25 जनवरी 2025.
- गाड़ी नंबर 8252 वाराणसी रायगढ़ महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी को 1 फेरे में चलेगी.
- गाड़ी नंबर 8791 दुर्ग से वाराणसी के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फरवरी 2025 को 1 फेरे में चलेगी.
- गाड़ी नंबर 8792 वाराणसी दुर्ग महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 10 फरवरी 2025 को 1 फेरे में चलाई जाएगी.
- गाड़ी नंबर 8253 बिलासपुर से वाराणसी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 22 फरवरी 2025 को 1 फेरे में चलेगी.
- गाड़ी नंबर 8254 वाराणसी बिलासपुर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी 2025 को 1 फेरे में चलेगी.
सीएम विष्णुदेव साय की पहल पर 32 साल बाद मिला मुआवजा, भालू के हमले में खोई थी दोनों आंखें
धमतरी नगर निगम का चुनावी दंगल, जानिए किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे नेता